देहरादून: टिहरी निवासी भाग सिंह के छोटे बेटे जबर सिंह के शव को नाइजीरिया से वापस लाने के लिए स्थानीय विधायक सहित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी मांग की है. जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विदेश मंत्रालय से बात की. जिस पर भारत सरकार ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है.
बता दें भाग सिंह लगातार अपने बेटे जबर सिंह के शव को नाइजीरिया से वापस लाने की मांग को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं. धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार भी लगातार परिवार के संपर्क में हैं. उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मांग की है कि वह जबर सिंह मामले को लेकर नाइजीरिया सरकार से बातचीत करे. जिससे जल्द से जल्द भाग सिंह के बेटे जबर सिंह का शव उत्तराखंड लाया जा सके. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी मांग की है.
पढ़ें- VIDEO: दुनिया के सबसे 'अभागे' इंसान की रुलाने वाली कहानी
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जानकारी दी गयी है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जिले के कंडीसौंण स्थित थौलधार ब्लाक निवासी जबर सिंह के शव को नाइजीरिया से भारत वापस लाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है. जिसमें अनुरोध किया गया है कि भारत सरकार इस मसले में गंभीरता से प्रयास करे. पत्र के उत्तर में विदेश मंत्रालय द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है.
पढ़ें-मेहनत कर बेटों को पढ़ाया, नौकरी के लिए भेजा विदेश, दो बेटों की मौत से ऐसे टूटे भाग सिंह
वहीं, इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी प्राथमिकता के आधार पर जबर सिंह के शव को भारत लाने की मांग की है. बता दें कि टिहरी जनपद के रमोलसारी गांव के जबर सिंह नाइजीरिया स्थित ताज रेस्टोरेंट में काम में करते थे. बीती 24 अगस्त को देर रात अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया. जिसके कारण उनका आकस्मिक निधन हो गया.
जबर सिंह के आकस्मिक निधन के बाद उनके परिजनों ने उनके शव को गांव लाने के लिए नाइजीरिया की सरकार से सम्पर्क किया. तब नाइजीरियन सरकार ने जबर सिंह के शव को भारत भेजने में असमर्थता जताई. जिसके बाद जबर सिंह के परिजनों ने राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है.