देहरादून: उत्तराखंड में जैसे-जैसे चुनावी तारीख नजदीक आ रही है, सरकार भी जनता से नजदीकियां बढ़ाती जा रही है. अपनी समस्याओं को लेकर फरियादी चार सितंबर को मुख्यमंत्री से मिल सकेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 4 सितंबर को जनता मिलन कार्यक्रम के जरिए आम लोगों से मिलने और उनकी समस्याओं को सुनने जा रहे हैं.
उत्तराखंड में चुनाव नजदीक है, लिहाजा आम लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए राज्य सरकार जुटी हुई है. इस दौरान तमाम संगठनों और लोगों की मांग पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है. उधर फरियादियों को भी ज्यादा से ज्यादा वक्त देकर उनकी समस्याओं के निदान के जरिए एक अच्छा संदेश देने की भी कोशिश की जा रही है.
पढ़ें- मंत्री गणेश जोशी की फिर फिसली जुबान, अब सामने बैठे धामी को बताया 'पूर्व' CM
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 4 सितंबर को जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में जनता दर्शन हॉल में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में यहां पहुंचने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना जाएगा.
यही नहीं कोशिश की जाएगी कि समस्या का मौके पर निस्तारण कर दिया जाए. इसके लिए निश्चित समय तय किया गया है, जिसमें सुबह 10:00 बजे से लेकर दिन में 12:00 बजे तक जनता मिलन कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकता है.