हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर हैं. इसी बीच उन्होंने कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट 2023 और ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस को लेकर तमाम जानकारी दी.
-
Haridwar | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami on Friday paid a courtesy visit to Jagadguru Shankaracharya Swami Rajrajeshwarashram at Jagatguru Ashram in Kankhal and received his blessings. pic.twitter.com/4vSFzHtcx0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Haridwar | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami on Friday paid a courtesy visit to Jagadguru Shankaracharya Swami Rajrajeshwarashram at Jagatguru Ashram in Kankhal and received his blessings. pic.twitter.com/4vSFzHtcx0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 6, 2023Haridwar | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami on Friday paid a courtesy visit to Jagadguru Shankaracharya Swami Rajrajeshwarashram at Jagatguru Ashram in Kankhal and received his blessings. pic.twitter.com/4vSFzHtcx0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 6, 2023
40 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अभी तक निवेश के संबंध में हमने निवेशक समूह और उद्योग समूह से मिलकर संवाद किया है. जिसके बाद 40 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हो गए हैं और बहुत सारे प्रस्ताव लगातार प्राप्त हो रहे हैं. हम भी देख रहे हैं कि कौन से प्रस्ताव राज्य की दृष्टि से ठीक रहेंगे, जिससे हमारे यहां निवेश और उद्योग दोनों ही बढ़ें.
-
कनखल, हरिद्वार में जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। pic.twitter.com/nBgq43Y68r
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कनखल, हरिद्वार में जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। pic.twitter.com/nBgq43Y68r
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 6, 2023कनखल, हरिद्वार में जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। pic.twitter.com/nBgq43Y68r
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 6, 2023
यूसीसी का कार्य लगभग पूरा: उन्होंने कहा कि आकलन करने के बाद हमें उम्मीद है कि एक बड़ा निवेश उत्तराखंड के अंदर इस बार आएगा और, जो हमारा निवेश सम्मेलन होगा, उस सम्मेलन से पहले एक बड़ी राशि निवेश के रूप में हमें ग्राउंड पर पहले ही प्राप्त हो जाएगी. इसके अलावा सीएम ने कहा कि यूसीसी का कार्य लगभग पूरा हो गया है और संकलन भी कंप्लीट हो गया है. हमें जब ड्राफ्ट प्राप्त हो जाएगा, तो हम उसके लिए जो कार्रवाई और प्रावधान है, उन सभी को करते हुए उसे लागू करेंगे.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी आज दिल्ली में करेंगे रोड शो, इनवेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों से साधेंगे संपर्क
सीएम ने 24वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर कहा कि चार राज्यों का यह मध्य क्षेत्रीय परिषद है. जिसमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. पिछले साल 48वीं ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में भोपाल में हुआ था. उन्होंने कहा कि 48वीं ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस के जो एजेंडे हैं, उन पर चर्चा की जाएगी और कुछ नए मुद्दों पर भी विचार विमर्श होगा.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Investors Summit: सीएम धामी ने बार्मिघम में किया रोड शो, 250 बिजनेसमैन के साथ की मुलाकात