ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बीजेपी के स्थापना दिवस का जश्न, सीएम धामी समेत तमाम नेताओं ने सुना पीएम मोदी का भाषण - उत्तराखंड बीजेपी

आज दुनिया की सबसे ज्यादा सदस्यों वाली पार्टी बीजेपी अपना 43वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत उत्तराखंड के तमाम बीजेपी नेताओं ने देहरादून में बड़ी स्क्रीन पर पीएम मोदी का भाषण सुना.

BJP foundation day
बीजेपी का स्थापना दिवस
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 10:55 AM IST

Updated : Apr 6, 2023, 2:26 PM IST

उत्तराखंड में बीजेपी के स्थापना दिवस का जश्न

देहरादून: पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी भारतीय जनता पार्टी अपना स्थापना दिवस भव्य तरीके से मना रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना.

आज है भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस: गुरुवार 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी अपना 43वां स्थापना दिवस पूरे देश में मना रही है. वहीं इस मौके पर उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय पर भी भारतीय जनता पार्टी अपना स्थापना दिवस भव्य स्वरूप में मना रही है. 43वें स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा मुख्यालय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सरकार के कई मंत्री, विधायक और देहरादून मेयर सहित पार्टी के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: बीजेपी का स्थापना दिवस आज, उत्तराखंड में हर घर पार्टी का झंडा फहराने का लक्ष्य

देहरादून में बीजेपी नेताओं ने सुना पीएम मोदी का संबोधन: स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में भाजपा सरकार के द्वारा किए जा रहे तमाम बड़े कार्यों के बारे में जानकारी दी. सीएम धामी ने बताया गया कि राज्य गठन के बाद से लेकर अब तक 23 सालों में भारतीय जनता पार्टी का उत्तराखंड के विकास में क्या कुछ योगदान रहा है. वहीं इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा भी प्रदेश में पार्टी के योगदान और आने वाले लक्ष्यों को लेकर के विचार रखे गए. इसके साथ ही पार्टी ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपने निर्धारित लक्ष्यों को ले करके भी अपने कार्यकर्ताओं के सामने चर्चा की.

विकासनगर में मुन्ना चौहान ने किया झंडारोहण: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में झंडारोहण किया. विकासनगर विधायक द्वारा झंडारोहण के बाद बूथ अध्यक्ष बलदेव सिंह राणा को पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. बीजेपी के स्थापना दिवस के अवसर पर मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई थी आज बीजेपी का स्थापना दिवस है. बड़े आयोजन के तहत पीएम के संबोधन से लेकर देश में अलग-अलग जगह पर कार्यक्रम हो रहे हैं. दो से तीन सौ तीन सांसदों का सफर पूरा कर बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. पार्टी 6 अप्रैल को अपने स्थापना दिवस से 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती तक सामाजिक न्याय सप्ताह मनाएगी.

भाजपा विधायक विकासनगर सीट मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के फायदों को उजागर करने के लिए बूत ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे. इस मौके पर मंडल महामंत्री धीरेंद्र पटवाल, जिला उपाध्यक्ष नीरज चौहान, जिला मंत्री सुरेंद्र चौहान, नगर पालिका चेयरमैन शांति जुवांठा आदि उपस्थित रहे.

उत्तराखंड में बीजेपी के स्थापना दिवस का जश्न

देहरादून: पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी भारतीय जनता पार्टी अपना स्थापना दिवस भव्य तरीके से मना रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना.

आज है भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस: गुरुवार 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी अपना 43वां स्थापना दिवस पूरे देश में मना रही है. वहीं इस मौके पर उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय पर भी भारतीय जनता पार्टी अपना स्थापना दिवस भव्य स्वरूप में मना रही है. 43वें स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा मुख्यालय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सरकार के कई मंत्री, विधायक और देहरादून मेयर सहित पार्टी के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: बीजेपी का स्थापना दिवस आज, उत्तराखंड में हर घर पार्टी का झंडा फहराने का लक्ष्य

देहरादून में बीजेपी नेताओं ने सुना पीएम मोदी का संबोधन: स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में भाजपा सरकार के द्वारा किए जा रहे तमाम बड़े कार्यों के बारे में जानकारी दी. सीएम धामी ने बताया गया कि राज्य गठन के बाद से लेकर अब तक 23 सालों में भारतीय जनता पार्टी का उत्तराखंड के विकास में क्या कुछ योगदान रहा है. वहीं इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा भी प्रदेश में पार्टी के योगदान और आने वाले लक्ष्यों को लेकर के विचार रखे गए. इसके साथ ही पार्टी ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपने निर्धारित लक्ष्यों को ले करके भी अपने कार्यकर्ताओं के सामने चर्चा की.

विकासनगर में मुन्ना चौहान ने किया झंडारोहण: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में झंडारोहण किया. विकासनगर विधायक द्वारा झंडारोहण के बाद बूथ अध्यक्ष बलदेव सिंह राणा को पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. बीजेपी के स्थापना दिवस के अवसर पर मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई थी आज बीजेपी का स्थापना दिवस है. बड़े आयोजन के तहत पीएम के संबोधन से लेकर देश में अलग-अलग जगह पर कार्यक्रम हो रहे हैं. दो से तीन सौ तीन सांसदों का सफर पूरा कर बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. पार्टी 6 अप्रैल को अपने स्थापना दिवस से 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती तक सामाजिक न्याय सप्ताह मनाएगी.

भाजपा विधायक विकासनगर सीट मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के फायदों को उजागर करने के लिए बूत ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे. इस मौके पर मंडल महामंत्री धीरेंद्र पटवाल, जिला उपाध्यक्ष नीरज चौहान, जिला मंत्री सुरेंद्र चौहान, नगर पालिका चेयरमैन शांति जुवांठा आदि उपस्थित रहे.

Last Updated : Apr 6, 2023, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.