ETV Bharat / state

क्या PM का केदारनाथ दौरा रहेगा सामान्य! पंडा पुरोहितों को मनाने केदारनाथ जाएंगे CM धामी

केदारनाथ में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विरोध के बाद सरकार और संगठन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ये मुश्किलें पीएम मोदी के दौरे को लेकर और गंभीर होती जा रही हैं. आज जहां कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने केदारनाथ पहुंच पंडा पुरोहितों से मुलाकात की तो वहीं, अब सीएम धामी भी केदारनाथ जा रहे हैं.

narendra modi visit kedarnath
PM का केदारनाथ दौरा
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 11:00 PM IST

देहरादूनः बीते रोज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का केदारनाथ में भारी विरोध हुआ था. इस घटना के बाद अब सरकार और विपक्ष दोनों की नजरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर हैं. उस समय तीर्थ पुरोहितों का किस तरह का रुख रहता है? यह भी बड़ा सवाल बना हुआ है. इसी को देखते हुए खुद सीएम धामी बुधवार को केदारनाथ जा रहे हैं. जहां वे पंडा पुरोहितों से मुलाकात करेंगे.

गाहे-बगाहे सियासी गलियारों में यह चर्चाएं होती रहती हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की कुर्सी देवस्थानम बोर्ड के फैसले के बाद ही ली गई थी. बीते रोज केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे त्रिवेंद्र रावत के इस फैसले का प्रतिबिंब भी देखने को मिला. पंडा पुरोहितों ने उनके साथ जमकर अभद्रता की. त्रिवेंद्र के साथ हुई केदारनाथ में इस अभद्रता का वैसे तो सरकार या फिर बीजेपी संगठन पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ता है, लेकिन आगामी 5 नवंबर को केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर इस घटना के बाद सरकार और संगठन दोनों के हाथ-पैर फूल गए हैं.

क्या PM का केदारनाथ दौरा रहेगा सामान्य!

ये भी पढ़ेंः बिना दर्शन केदारनाथ से लौटाने पर भड़के त्रिवेंद्र, विरोध करने वालों को बताया 'कांग्रेस माइंडेड'

प्रधानमंत्री मोदी का दौरा रहेगा सामान्यः यही वजह है कि सरकार और संगठन के स्तर पर लगातार आगामी 5 नवंबर के पीएम मोदी के दौरे को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती है. ताकि इससे सरकार और संगठन दोनों की फजीहत न हो. लिहाजा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने तीर्थ पुरोहितों से बातचीत की, लेकिन पंडा पुरोहित इतने उग्र हैं कि वो किसी भी हालत में मानने को तैयार नहीं है. हालांकि, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस पूरे मामले पर कहा है कि उनकी पंडा पुरोहितों से बात हो गई है और प्रधानमंत्री का दौरा बिल्कुल सामान्य रहने वाला है. जहां तक बात देवस्थानम बोर्ड की है तो इस पर सरकार तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर रही है. जल्द ही इस संबंध में कोई बड़ा फैसला देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में PM मोदी से देवस्थानम बोर्ड भंग करने की घोषणा चाहते हैं तीर्थ पुरोहित, LIVE प्रसारण रोकने की मांग

देवस्थानम बोर्ड के CEO बोले- पंडा पुरोहितों की गतिविधि पर नजरः वहीं, सरकार के स्तर से भी लगातार पीएम दौरे को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए. इसको लेकर भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि लगातार पंडा पुरोहितों की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि कल भी कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के अध्यक्ष की ओर से पंडा पुरोहितों से बातचीत की गई और आज भी कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता केदारनाथ में पहुंचे थे. जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने पंडा पुरोहितों से बातचीत भी की. रविनाथ रमन का कहना है कि हालात सामान्य हैं और उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह की घटना घटी है, उसकी पुनरावृत्ति आगे नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंः पूर्व CM त्रिवेंद्र के विरोध के बाद केदारनाथ पहुंचे सुबोध उनियाल, तीर्थ पुरोहितों से की ये अपील

पंडा पुरोहितों से मुलाकात कर लौटे सुबोध उनियालः शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने केदारनाथ से लौटने के बाद बताया कि उनकी बात पंडा पुरोहितों से हुई है. उन्होंने पुरोहित समाज से बातचीत की है और इस बात को रखा है कि कभी भी डायलॉग्स बंद नहीं होनी चाहिए. हमेशा संवाद ही किसी समस्या का समाधान होता है. साथ ही सुबोध उनियाल ने बताया कि बुधवार को खुद मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर केदारनाथ में पंडा पुरोहितों से मुलाकात करेंगे. इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर इस तरह की कोई घटना वहां पर न हो. साथ ही सुबोध उनियाल ने यह भी कहा कि पंडा पुरोहितों के विषय को लेकर वो भी मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे और कुछ न कुछ समाधान पंडा पुरोहितों को देंगे.

ये भी पढ़ेंः कोठियाल ने की देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग करने की मांग, विरोध में आप का कल जेल भरो आंदोलन

कांग्रेस बोली- पंडा पुरोहितों को गुमराह किया तो भुगतना पड़ेगा नतीजाः वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने इस मामले पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि पंडा पुरोहितों में लगातार आक्रोश पनप रहा है. जिस तरह से पंडा पुरोहित लंबे समय से देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार लगातार पंडा पुरोहितों को गुमराह करने का काम कर रही है उसका अंजाम है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने यह सब भुगता. कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि पंडा पुरोहित लगातार अपनी बात सरकार के सामने रख रहे हैं, लेकिन सरकार सुन नहीं रही है. बात जहां तक पीएम मोदी के दौरे की है तो पीएम मोदी को पंडा पुरोहितों की सुननी चाहिए. यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि, पंडा पुरोहित लगातार अपने खून से भी पीएम मोदी को पत्र लिख चुके हैं और अब अगर कल जैसी घटना पीएम मोदी के दौरे के दौरान होती है तो यह काफी शर्मनाक होगा.

देहरादूनः बीते रोज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का केदारनाथ में भारी विरोध हुआ था. इस घटना के बाद अब सरकार और विपक्ष दोनों की नजरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर हैं. उस समय तीर्थ पुरोहितों का किस तरह का रुख रहता है? यह भी बड़ा सवाल बना हुआ है. इसी को देखते हुए खुद सीएम धामी बुधवार को केदारनाथ जा रहे हैं. जहां वे पंडा पुरोहितों से मुलाकात करेंगे.

गाहे-बगाहे सियासी गलियारों में यह चर्चाएं होती रहती हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की कुर्सी देवस्थानम बोर्ड के फैसले के बाद ही ली गई थी. बीते रोज केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे त्रिवेंद्र रावत के इस फैसले का प्रतिबिंब भी देखने को मिला. पंडा पुरोहितों ने उनके साथ जमकर अभद्रता की. त्रिवेंद्र के साथ हुई केदारनाथ में इस अभद्रता का वैसे तो सरकार या फिर बीजेपी संगठन पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ता है, लेकिन आगामी 5 नवंबर को केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर इस घटना के बाद सरकार और संगठन दोनों के हाथ-पैर फूल गए हैं.

क्या PM का केदारनाथ दौरा रहेगा सामान्य!

ये भी पढ़ेंः बिना दर्शन केदारनाथ से लौटाने पर भड़के त्रिवेंद्र, विरोध करने वालों को बताया 'कांग्रेस माइंडेड'

प्रधानमंत्री मोदी का दौरा रहेगा सामान्यः यही वजह है कि सरकार और संगठन के स्तर पर लगातार आगामी 5 नवंबर के पीएम मोदी के दौरे को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती है. ताकि इससे सरकार और संगठन दोनों की फजीहत न हो. लिहाजा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने तीर्थ पुरोहितों से बातचीत की, लेकिन पंडा पुरोहित इतने उग्र हैं कि वो किसी भी हालत में मानने को तैयार नहीं है. हालांकि, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस पूरे मामले पर कहा है कि उनकी पंडा पुरोहितों से बात हो गई है और प्रधानमंत्री का दौरा बिल्कुल सामान्य रहने वाला है. जहां तक बात देवस्थानम बोर्ड की है तो इस पर सरकार तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर रही है. जल्द ही इस संबंध में कोई बड़ा फैसला देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में PM मोदी से देवस्थानम बोर्ड भंग करने की घोषणा चाहते हैं तीर्थ पुरोहित, LIVE प्रसारण रोकने की मांग

देवस्थानम बोर्ड के CEO बोले- पंडा पुरोहितों की गतिविधि पर नजरः वहीं, सरकार के स्तर से भी लगातार पीएम दौरे को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए. इसको लेकर भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि लगातार पंडा पुरोहितों की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि कल भी कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के अध्यक्ष की ओर से पंडा पुरोहितों से बातचीत की गई और आज भी कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता केदारनाथ में पहुंचे थे. जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने पंडा पुरोहितों से बातचीत भी की. रविनाथ रमन का कहना है कि हालात सामान्य हैं और उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह की घटना घटी है, उसकी पुनरावृत्ति आगे नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंः पूर्व CM त्रिवेंद्र के विरोध के बाद केदारनाथ पहुंचे सुबोध उनियाल, तीर्थ पुरोहितों से की ये अपील

पंडा पुरोहितों से मुलाकात कर लौटे सुबोध उनियालः शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने केदारनाथ से लौटने के बाद बताया कि उनकी बात पंडा पुरोहितों से हुई है. उन्होंने पुरोहित समाज से बातचीत की है और इस बात को रखा है कि कभी भी डायलॉग्स बंद नहीं होनी चाहिए. हमेशा संवाद ही किसी समस्या का समाधान होता है. साथ ही सुबोध उनियाल ने बताया कि बुधवार को खुद मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर केदारनाथ में पंडा पुरोहितों से मुलाकात करेंगे. इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर इस तरह की कोई घटना वहां पर न हो. साथ ही सुबोध उनियाल ने यह भी कहा कि पंडा पुरोहितों के विषय को लेकर वो भी मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे और कुछ न कुछ समाधान पंडा पुरोहितों को देंगे.

ये भी पढ़ेंः कोठियाल ने की देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग करने की मांग, विरोध में आप का कल जेल भरो आंदोलन

कांग्रेस बोली- पंडा पुरोहितों को गुमराह किया तो भुगतना पड़ेगा नतीजाः वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने इस मामले पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि पंडा पुरोहितों में लगातार आक्रोश पनप रहा है. जिस तरह से पंडा पुरोहित लंबे समय से देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार लगातार पंडा पुरोहितों को गुमराह करने का काम कर रही है उसका अंजाम है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने यह सब भुगता. कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि पंडा पुरोहित लगातार अपनी बात सरकार के सामने रख रहे हैं, लेकिन सरकार सुन नहीं रही है. बात जहां तक पीएम मोदी के दौरे की है तो पीएम मोदी को पंडा पुरोहितों की सुननी चाहिए. यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि, पंडा पुरोहित लगातार अपने खून से भी पीएम मोदी को पत्र लिख चुके हैं और अब अगर कल जैसी घटना पीएम मोदी के दौरे के दौरान होती है तो यह काफी शर्मनाक होगा.

Last Updated : Nov 2, 2021, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.