देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सुभाष रोड स्थित पैसिफिक होटल में चल रहे SDG गोलकीपर अवॉर्ड 2022 में शिरकत की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम कर रहे लोगों को सम्मानित किया.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियोजन विभाग के कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर SDG गोलकीपर अवॉर्ड 2022 (SDG Goalkeeper Award 2022) के तहत नियोजन विभाग के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही संस्थाओं और इंडिविजुअल लोगों को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री धामी ने इस मौके पर सतत विकास लक्ष्य की विभिन्न श्रेणियों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों, सामाजिक संस्थाओं के लोगों को पुरस्कृत किया.
पढ़ें-धामी सरकार में दायित्वों का बंटवारा जल्द, कांग्रेस बोली- 'पहले खजाना देखें फिर बढ़ाएं फौज'
सम्मानित लोगों में कपिल तलवार और HARC संस्था देहरादून को शून्य गरीबी के क्षेत्र में पुरस्कार दिया गया. बची सिंह बिष्ट नैनीताल को शून्य भुखमरी के क्षेत्र में कार्य करने के लिए पुरस्कार दिया गया. उत्तम स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सेवा इंटरनेशनल संस्था को पुरस्कार दिया गया.