ETV Bharat / state

सशक्त उत्तराखंड @25 को लेकर सीएम धामी की बैठक, विभागों को दिये इफेक्टिव वर्किंग 'मंत्र'

author img

By

Published : May 19, 2023, 6:18 PM IST

सीएम धामी ने आज पर्यटन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली. जिसमें सीएम धामी ने प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों के साथ-साथ रोजगार और स्वरोजगार के संसाधनों को बढ़ाने पर जोर दियाय बैठक में सीएम धामी ने स्वास्थ्य विभाग को आईटी सेल बनाने के निर्देश दिये. जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.

Etv Bharat
सशक्त उत्तराखंड @25 को लेकर सीएम धामी की बैठक

देहरादून: सशक्त उत्तराखंड @25 के तहत तय किए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए सीएम धामी लगातार बैठक कर रहे हैं. शुक्रवार को सीएम धामी ने पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने सशक्त उत्तराखण्ड @25 के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पर्यटन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार किये गये अल्प, मध्य और दीर्घकालिक रोडमैप की समीक्षा की. बैठक के दौरान सीएम धामी ने प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के साथ ही रोजगार और स्वरोजगार के संसाधन बढ़ाए जाने पर जोर देने की बात कही.

बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को प्रदेश की नई पर्यटन नीति के व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार की बात कही. विभाग की ओर से संचालित तमाम योजनाओं का आकलन करने के भी सीएम धामी ने निर्देश दिये. सीएम धामी ने कहा जिन योजनाओं में आम जनता का रुझान बढ़ रहा है इनमें अगर टॉप अप लोन या फिर सब्सिडी की राशि बढ़ाए जाने की जरूरत है तो इसका भी प्रस्ताव तैयार किया जाए. सीएम ने कहा जो जरूरतमंद लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं उनको सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाए. मुख्यमंत्री ने राज्य में होम स्टे को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत बताई. सीएम धामी ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपने जिलों में भ्रमण के दौरान होम स्टे का इस्तेमाल करने की अपील की. इससे होम स्टे संचालकों को बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को होम स्टे संचालकों को समय-समय पर ट्रेनिंग देने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही राज्य की प्रमुख वैलियों की भी पर्यटन के दृष्टिगत ब्रांडिंग की जानी चाहिए. इसके लिए सभी जिलों में स्थित घाटियों के महत्व और प्राकृतिक उत्पादों को पहचान दिलाने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने की बात सीएम धामी ने कही.

पढे़ं- Operation Kaveri ने लौटाई दून के यादव परिवार की 'खुशियां', सकुशल सूडान से लौटे नंद किशोर

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगले 10 सालों का विभागों की ओर से जो रोडमैप तैयार किया जा रहा है, उसमें भविष्य की सभी संभावनाओं और चरणबद्ध तरीके से कार्य किये जाएं. साल 2025 तक जिन कार्यों और योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, उनके कार्य अभी से ही धरातल पर दिखने शुरू हो जाए. साथ ही सीएम ने साल 2030 तक के पूरे रोडमैप पर सुनियोजित तरीके से कार्य किये जाने के निर्देश दिए.

राज्य में पर्यटन को लेकर जो भी नई गतिविधियां की जा रही हैं और जिन जगहों पर की जा रही है उसका विभाग के माध्यम से वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाना चाहिए. यही नहीं, राज्य के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में विभागों को आपसी तालमेल बनाकर आगे बढ़ना होगा, तभी जो लक्ष्य तय किए गए हैं उन लक्ष्यों को पूरा किया जा सकेगा. साथी सीएम ने निर्देश दिए हैं कि जल्द ही पर्यटन और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त बैठक की जाएं. प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए बेहतर सड़क कनेक्टिविटी होना आवश्यक है.

पढे़ं- उत्तराखंड को मिलने जा रही पहली Vande Bharat Express, देहरादून से दिल्ली के बीच दौड़ेगी

यही नहीं, भारत सरकार ने राज्य में जिन गांवों को वाइब्रेंट विलेज के रूप में चिन्हित किया है उसके आसपास के क्षेत्रों में भी पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाया जाए. इसके साथ ही पर्यटन स्थलों के आसपास हेलीपैड की भी व्यवस्था रखी है. इसके अलावा बैठक के दौरान सीएम धामी ने मानस खंड मंदिर परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए. साथ ही इस बात पर जोर दिया कि पहले चरण में जिन 16 मंदिरों को चिन्हित किया गया है उस पर मिशन मोड के तहत कार्य किया जाए. इसके साथ ही तमाम पर्यटक और धार्मिक स्थलों पर जिन पौराणिक गुफाओं को विकसित करने की योजना है उस पर भी तेज गति से कार्य किया जाए.


स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में मातृत्व मृत्यु दर को कम किए जाने की दिशा में बड़ा प्रयास करने की जरूरत है. इसके लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करना होगा. इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही खुशियों की सवारी का भी व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि लोगों को इसकी जानकारी मिल सके. अस्पतालों में मरीजों को लंबी लाइन में ना खड़ा होना पड़े, इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू किया जाए. इस संजीवनी ऐप का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिकांश लोग घर से ही चिकित्सकों से परामर्श ले सकें.

पढे़ं- '2024 में प्रियंका गांधी हो पीएम कैंडिडेट', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्ष को दिया 'एकजुटता' का संदेश

उत्तराखंड राज्य में नशे का व्यापार तेजी से फल-फूल रहा है. पुलिस विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई कर नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए जाते रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने साल 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है. जिसके लिए राज सरकार समय-समय पर तमाम जरूरी दिशा निर्देश देती रही है. स्वास्थ विभाग की बैठक के दौरान सीएम धामी ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए कि देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए जो लक्ष्य रखा गया है। उस लक्ष्य पर विशेष ध्यान दिया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसके लिए स्वास्थ्य निदेशालय में आईटी सेल बनाये.

देहरादून: सशक्त उत्तराखंड @25 के तहत तय किए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए सीएम धामी लगातार बैठक कर रहे हैं. शुक्रवार को सीएम धामी ने पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने सशक्त उत्तराखण्ड @25 के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पर्यटन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार किये गये अल्प, मध्य और दीर्घकालिक रोडमैप की समीक्षा की. बैठक के दौरान सीएम धामी ने प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के साथ ही रोजगार और स्वरोजगार के संसाधन बढ़ाए जाने पर जोर देने की बात कही.

बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को प्रदेश की नई पर्यटन नीति के व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार की बात कही. विभाग की ओर से संचालित तमाम योजनाओं का आकलन करने के भी सीएम धामी ने निर्देश दिये. सीएम धामी ने कहा जिन योजनाओं में आम जनता का रुझान बढ़ रहा है इनमें अगर टॉप अप लोन या फिर सब्सिडी की राशि बढ़ाए जाने की जरूरत है तो इसका भी प्रस्ताव तैयार किया जाए. सीएम ने कहा जो जरूरतमंद लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं उनको सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाए. मुख्यमंत्री ने राज्य में होम स्टे को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत बताई. सीएम धामी ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपने जिलों में भ्रमण के दौरान होम स्टे का इस्तेमाल करने की अपील की. इससे होम स्टे संचालकों को बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को होम स्टे संचालकों को समय-समय पर ट्रेनिंग देने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही राज्य की प्रमुख वैलियों की भी पर्यटन के दृष्टिगत ब्रांडिंग की जानी चाहिए. इसके लिए सभी जिलों में स्थित घाटियों के महत्व और प्राकृतिक उत्पादों को पहचान दिलाने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने की बात सीएम धामी ने कही.

पढे़ं- Operation Kaveri ने लौटाई दून के यादव परिवार की 'खुशियां', सकुशल सूडान से लौटे नंद किशोर

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगले 10 सालों का विभागों की ओर से जो रोडमैप तैयार किया जा रहा है, उसमें भविष्य की सभी संभावनाओं और चरणबद्ध तरीके से कार्य किये जाएं. साल 2025 तक जिन कार्यों और योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, उनके कार्य अभी से ही धरातल पर दिखने शुरू हो जाए. साथ ही सीएम ने साल 2030 तक के पूरे रोडमैप पर सुनियोजित तरीके से कार्य किये जाने के निर्देश दिए.

राज्य में पर्यटन को लेकर जो भी नई गतिविधियां की जा रही हैं और जिन जगहों पर की जा रही है उसका विभाग के माध्यम से वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाना चाहिए. यही नहीं, राज्य के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में विभागों को आपसी तालमेल बनाकर आगे बढ़ना होगा, तभी जो लक्ष्य तय किए गए हैं उन लक्ष्यों को पूरा किया जा सकेगा. साथी सीएम ने निर्देश दिए हैं कि जल्द ही पर्यटन और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त बैठक की जाएं. प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए बेहतर सड़क कनेक्टिविटी होना आवश्यक है.

पढे़ं- उत्तराखंड को मिलने जा रही पहली Vande Bharat Express, देहरादून से दिल्ली के बीच दौड़ेगी

यही नहीं, भारत सरकार ने राज्य में जिन गांवों को वाइब्रेंट विलेज के रूप में चिन्हित किया है उसके आसपास के क्षेत्रों में भी पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाया जाए. इसके साथ ही पर्यटन स्थलों के आसपास हेलीपैड की भी व्यवस्था रखी है. इसके अलावा बैठक के दौरान सीएम धामी ने मानस खंड मंदिर परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए. साथ ही इस बात पर जोर दिया कि पहले चरण में जिन 16 मंदिरों को चिन्हित किया गया है उस पर मिशन मोड के तहत कार्य किया जाए. इसके साथ ही तमाम पर्यटक और धार्मिक स्थलों पर जिन पौराणिक गुफाओं को विकसित करने की योजना है उस पर भी तेज गति से कार्य किया जाए.


स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में मातृत्व मृत्यु दर को कम किए जाने की दिशा में बड़ा प्रयास करने की जरूरत है. इसके लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करना होगा. इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही खुशियों की सवारी का भी व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि लोगों को इसकी जानकारी मिल सके. अस्पतालों में मरीजों को लंबी लाइन में ना खड़ा होना पड़े, इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू किया जाए. इस संजीवनी ऐप का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिकांश लोग घर से ही चिकित्सकों से परामर्श ले सकें.

पढे़ं- '2024 में प्रियंका गांधी हो पीएम कैंडिडेट', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्ष को दिया 'एकजुटता' का संदेश

उत्तराखंड राज्य में नशे का व्यापार तेजी से फल-फूल रहा है. पुलिस विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई कर नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए जाते रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने साल 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है. जिसके लिए राज सरकार समय-समय पर तमाम जरूरी दिशा निर्देश देती रही है. स्वास्थ विभाग की बैठक के दौरान सीएम धामी ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए कि देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए जो लक्ष्य रखा गया है। उस लक्ष्य पर विशेष ध्यान दिया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसके लिए स्वास्थ्य निदेशालय में आईटी सेल बनाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.