ETV Bharat / state

डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए 58 वाहनों को सीएम ने दिखाई हरी झंडी, 15 जनवरी तक डस्टबिन फ्री होगा प्रदेश - Municipal Corporation

CM Pushkar Dhami देहरादून शहर को चकाचक बनाने के लिए नगर निगम लगातार कोशिश में जुटा हुआ है. जिससे शहर स्वच्छता की रैंकिंग में स्थान हासिल कर सके.वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2024, 1:45 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 2:11 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश को स्वच्छ रखने और कूड़ा प्रबंधन के लिए बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत 15 जनवरी तक प्रदेश को डस्टबिन फ्री करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी क्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत देहरादून शहर में कूड़ा उठान के लिए 58 डोर-टू-डोर वाहनों का फ्लैग ऑफ किया. साथ ही सेग्रिगेशन पर आधारित गीत का भी सीएम ने विमोचन किया जो कूड़ा उठान वाहनों के जरिए लोगो को जागरूक किया जाएगा.

CM Pushkar Dhami
सीएम ने कार्यक्रम में की शिरकत

जागरूकता अभियान चलाया जाएगा: सीएम धामी ने कहा कि इन 58 नए डोर-टू-डोर वाहनों के फ्लैग ऑफ से नगर निगम को कूड़ा उठान और प्रबंधन में काफी आसानी होगी. राज्य सरकार, प्रदेश में स्वच्छता की दिशा में लगातार काम कर रही है. ऐसे में स्वच्छ भारत मिशन में सबको अपना पूरा सहयोग देना है. हालांकि, स्वच्छ और सुन्दर दून के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. जिसके चलते जनता में स्वच्छता के प्रति तेजी से जागरूकता बढ़ी है. लेकिन स्वच्छता के प्रति जनता को और अधिक जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी लगातार चलाये जायेंगे.
पढ़ें-देहरादूनः नगर निगम में कूड़ा उठान में हुए घोटाले की रिपोर्ट जल्द होगी सार्वजनिक

शहर होगा चकाचक: दरअसल, सीएम धामी ने जिन 58 डोर-टू-डोर वाहनों का फ्लैग ऑफ किया है, उसको नगर निगम देहरादून के सात विधानसभा क्षेत्रों राजपुर, रायपुर, डोईवाला, धर्मपुर, सहसपुर, मसूरी और देहरादून कैंट क्षेत्र में तैनात किया जाएगा. जो इन क्षेत्रों में कूड़ा उठान और प्रबंधन का कार्य किया जायेगा. बता दें कि डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 3.98 करोड़ रुपये से स्पेशल असिस्टेंश स्कीम में नगर निगम की ओर ये 58 वाहन खरीदे गये हैं. इन वाहनों के काम शुरू करने के बाद ही शहर के तमाम क्षेत्रों में लगाए गए डस्टबिन की उपयोगिता भी कम होगी.

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश को स्वच्छ रखने और कूड़ा प्रबंधन के लिए बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत 15 जनवरी तक प्रदेश को डस्टबिन फ्री करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी क्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत देहरादून शहर में कूड़ा उठान के लिए 58 डोर-टू-डोर वाहनों का फ्लैग ऑफ किया. साथ ही सेग्रिगेशन पर आधारित गीत का भी सीएम ने विमोचन किया जो कूड़ा उठान वाहनों के जरिए लोगो को जागरूक किया जाएगा.

CM Pushkar Dhami
सीएम ने कार्यक्रम में की शिरकत

जागरूकता अभियान चलाया जाएगा: सीएम धामी ने कहा कि इन 58 नए डोर-टू-डोर वाहनों के फ्लैग ऑफ से नगर निगम को कूड़ा उठान और प्रबंधन में काफी आसानी होगी. राज्य सरकार, प्रदेश में स्वच्छता की दिशा में लगातार काम कर रही है. ऐसे में स्वच्छ भारत मिशन में सबको अपना पूरा सहयोग देना है. हालांकि, स्वच्छ और सुन्दर दून के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. जिसके चलते जनता में स्वच्छता के प्रति तेजी से जागरूकता बढ़ी है. लेकिन स्वच्छता के प्रति जनता को और अधिक जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी लगातार चलाये जायेंगे.
पढ़ें-देहरादूनः नगर निगम में कूड़ा उठान में हुए घोटाले की रिपोर्ट जल्द होगी सार्वजनिक

शहर होगा चकाचक: दरअसल, सीएम धामी ने जिन 58 डोर-टू-डोर वाहनों का फ्लैग ऑफ किया है, उसको नगर निगम देहरादून के सात विधानसभा क्षेत्रों राजपुर, रायपुर, डोईवाला, धर्मपुर, सहसपुर, मसूरी और देहरादून कैंट क्षेत्र में तैनात किया जाएगा. जो इन क्षेत्रों में कूड़ा उठान और प्रबंधन का कार्य किया जायेगा. बता दें कि डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 3.98 करोड़ रुपये से स्पेशल असिस्टेंश स्कीम में नगर निगम की ओर ये 58 वाहन खरीदे गये हैं. इन वाहनों के काम शुरू करने के बाद ही शहर के तमाम क्षेत्रों में लगाए गए डस्टबिन की उपयोगिता भी कम होगी.

Last Updated : Jan 2, 2024, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.