ETV Bharat / state

दून विश्वविद्यालय के दीक्षारम्भ समारोह में पहुंचे सीएम धामी, छात्रों से किया संवाद

दून विश्वविद्यालय में आज दीक्षारम्भ समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम धामी ने शिरकत की. इस दौरान सीएम धामी ने छात्रों से संवाद किया. सीएम धामी ने नये छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

CM Dhami at the initiation ceremony
दून विश्वविद्यालय के दीक्षारम्भ समारोह में पहुंचे सीएम धामी
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 5:54 PM IST

देहरादून: दून विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को लेकर दीक्षारम्भ समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को आयोजित दीक्षारम्भ समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. साथ ही सीएम ने दून विश्वविद्यालय परिसर में ओपन एयर थियेटर और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट भवन का भी लोकार्पण किया. इसके साथ ही सीएम धामी ने 'Changing Paradigms in Business and Technology' और 'Innovative Management Practices' नाम की पुस्तकों का विमोचन भी किया.

Initiation ceremony
दून विश्वविद्यालय दीक्षारम्भ समारोह

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड को उत्कृष्ट प्रदेश बनाने में छात्र- छात्राओं की एक अहम भूमिका होगी. राज्य का भविष्य युवाओं के भविष्य पर निर्भर करता है. ऐसे में पढ़ाई के साथ ही हमारे युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़े, इस दिशा में राज्य सरकार सभी युवाओं के साथ खड़ी है. यही नहीं, सीएम ने दीक्षारंभ समारोह में शामिल हुए सभी छात्र -छात्राओं को शुभकामनाएं भी दी. सीएम ने कहा आज से इन युवाओं के जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत हो गई है.

पढ़ें- उत्तराखंड में दायित्वों का गणित है खास, कार्यकर्ता लगाये बैठे हैं आस, जानिये कैसे होता है बंटवारे का 'खेल'

सीएम धामी ने कहा आज बड़ा शुभ दिन है, क्योंकि जो भविष्य के कर्णधार एवं नए विद्यार्थी हैं, उनकी आज विश्वविद्यालय की पढ़ाई प्रारंभ हुई है. सीएम धामी ने कहा नई शिक्षा नीति के तहत सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. सीएम धामी ने कहा युवा हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने में योगदान दें. साथ ही सीएम ने कहा दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उत्तराखंड की लोक भाषाओं, बोलियों और साहित्य के संरक्षण, संवर्धन और शोध के क्षेत्र में कार्य करने के लिए डॉ नित्यानन्द हिमालयी शोध एवं अध्ययन केन्द्र भी स्थापित किया गया है.

देहरादून: दून विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को लेकर दीक्षारम्भ समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को आयोजित दीक्षारम्भ समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. साथ ही सीएम ने दून विश्वविद्यालय परिसर में ओपन एयर थियेटर और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट भवन का भी लोकार्पण किया. इसके साथ ही सीएम धामी ने 'Changing Paradigms in Business and Technology' और 'Innovative Management Practices' नाम की पुस्तकों का विमोचन भी किया.

Initiation ceremony
दून विश्वविद्यालय दीक्षारम्भ समारोह

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड को उत्कृष्ट प्रदेश बनाने में छात्र- छात्राओं की एक अहम भूमिका होगी. राज्य का भविष्य युवाओं के भविष्य पर निर्भर करता है. ऐसे में पढ़ाई के साथ ही हमारे युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़े, इस दिशा में राज्य सरकार सभी युवाओं के साथ खड़ी है. यही नहीं, सीएम ने दीक्षारंभ समारोह में शामिल हुए सभी छात्र -छात्राओं को शुभकामनाएं भी दी. सीएम ने कहा आज से इन युवाओं के जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत हो गई है.

पढ़ें- उत्तराखंड में दायित्वों का गणित है खास, कार्यकर्ता लगाये बैठे हैं आस, जानिये कैसे होता है बंटवारे का 'खेल'

सीएम धामी ने कहा आज बड़ा शुभ दिन है, क्योंकि जो भविष्य के कर्णधार एवं नए विद्यार्थी हैं, उनकी आज विश्वविद्यालय की पढ़ाई प्रारंभ हुई है. सीएम धामी ने कहा नई शिक्षा नीति के तहत सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. सीएम धामी ने कहा युवा हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने में योगदान दें. साथ ही सीएम ने कहा दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उत्तराखंड की लोक भाषाओं, बोलियों और साहित्य के संरक्षण, संवर्धन और शोध के क्षेत्र में कार्य करने के लिए डॉ नित्यानन्द हिमालयी शोध एवं अध्ययन केन्द्र भी स्थापित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.