देहरादून: देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में दि हिमालयन कप ऑल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेंट(Himalayan Cup All India Football Tournament ) के फाइनल मैच खेला गया. जिसे गढ़वाल हीरोज दिल्ली ने अपने नाम किया. टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (CM Dhami in football tournament) ने भी शिरकत की. सीएम धामी ने हिमालयन कप ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता टीम को अपने हाथों से विजेता ट्रॉफी दी.
इस दौरान सीएम धामी ने प्रदेश के युवा खिलाड़ियों से दृढ़ इच्छा शक्ति एवं मेहनत के साथ विभिन्न खेलों, प्रतिस्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान देने को कहा. उन्होंने कहा विकल्प रहित संकल्प ही सफलता का एक मूलमंत्र है. युवा खिलाड़ी अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिये पूरी मेहनत एवं एकाग्रता के साथ प्रयास करें. युवा जिस भी क्षेत्र में जाए वहां लीडर बनने का प्रयास करें.
पढ़ें- उत्तराखंड के पुराने शहर बेहाल! नए शहर बसाने की योजना बना रही सरकार, जानें क्यों
सीएम धामी ने कहा हमारा प्रयास है कि भारत के पौराणिक खेलों जैसे कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल अथवा प्राचीन मल्ल, अखाड़ों से निकला गतका और मलखम्ब को विश्व पटल पर पहचान दिलायी जाये. एक समय पर भुला दिए गए ये सभी खेल आज देश-विदेश में खूब प्रसिद्ध हो रहे हैं. हमारा निरंतर यह प्रयास है कि हम खेलों के माध्यम से भी सांस्कृतिक संवर्धन का कार्य करें, जिससे हमें अतीत का ज्ञान रहे.
![Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16861635_gf.jpg)
मुख्यमंत्री ने कहा वे स्वयं भी फुटबॉल के प्रशंसक रहे हैं. खेल के मैदान में भी उत्तराखंड अग्रणी राज्य बने, इसी के तहत राज्य में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए नई खेल नीति बनाई गई है. उन्होंने कहा हमारी सरकार ने खेल दिवस-2022 के अवसर पर 'मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना' प्रारंभ की थी. कुछ समय पहले राज्य के प्रतिभाशाली उभरते खिलाड़ियों के लिए खेल छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया, जो शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में 8 से 14 वर्ष के उभरते खिलाड़ियों को 1500 रूपये प्रतिमाह की खेल छात्रवृत्ति दी जा रही है. हर जिले के 150 बालक और 150 बालिकाओं अर्थात प्रदेश के कुल 3900 उभरते खिलाड़ियों को खेल छात्रवृत्ति दी जा रही है.
![CM Dhami in football tournament](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-01-himalayan-cup-football-tournament-vis-byte-7205800_07112022182945_0711f_1667825985_82.jpg)
पढ़ें- शारजाह में टिहरी के युवक कपिल की मौत, परिजनों ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार
मुख्यमंत्री ने कहा स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर को अंतराष्ट्रीय स्तर की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं. खेल छात्रावासों के खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता 175 रूपए से बढ़ाकर 225 रूपए प्रति छात्र किया गया है. प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखंड योजना के अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर ओपन जिम के लिए 10 करोड़ रूपए का बजट में प्रावधान किया गया है.