मसूरी: क्लब महिंद्रा और भाजपा के सहयोग से सभासद रमेश कनौजिया के नेतृत्व में छावनी परिषद क्षेत्र में 17 जरूरतमंदों और गरीबों को राशन वितरित किया गया. वहीं मसूरी के ही मलिंगार क्षेत्र में भी करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को राशन बांटा गया.
क्लब महिंद्रा के प्रबंधक अभिनव शर्मा ने बताया कि इस महामारी की घड़ी में सभी सामाजिक और राजनीतिक संस्थाएं गरीब और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. इस कड़ी में क्लब महिंद्रा द्वारा भी अपने क्षेत्रों में लोगों की मदद की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस महामारी में सभी लोगों को एकजुट होकर लड़ना है और गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करनी है.
पढ़े: सेना ने कोरोना वॉरियर्स का अनोखे तरीके से किया सम्मान, कैबिनेट मंत्री कौशिक का सलाम
वहीं, बीजेपी मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में लॉकडाउन शुरू होते ही लोगों की मदद की जा रही है. वहीं कई ऐसे भी लोग हैं, जिनके पास खाना बनाने के साधन नहीं है तो उनके लिए मोदी किचन के माध्यम से खाना बना कर दिया जा रहा है.