मसूरीः उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद जहां निचले इलाकों में ठंडक बढ़ गई है. उधर, मौसम विभाग ने भी कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई थी. ऐसे में देरशाम पहाड़ों की रानी मसूरी में झमाझम बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, मसूरी में मौसम में आए अचानक बदलाव का पर्यटक भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
बता दें कि मौसम विभाग ने 24 घंटे में उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मसूरी में बारिश और आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ेंःकॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघों का दीदार करेंगे स्वीडन के राजा-रानी
वहीं, मसूरी नगर पालिका प्रशासन ने बढ़ती ठंड को देखते हुए आने वाले समय में नगर के मुख्य चौराहों में अलाव की व्यवस्था करेगी. जिससे स्थानीय लोगों और यहां आने वाले पर्यटकों को राहत मिल सके.