ऋषिकेश: कोरोना महामारी में संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर तमाम तरह की अव्यवस्थाएं सामने आ रही हैं. जिसे देखते हुए अब न्यायालय एक्शन में आ गया है. यही कारण है कि आज सिविल जज नेहा कुशवाहा ने एम्स ऋषिकेश का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य के प्रत्येक जिले में 3 सदस्यीय निगरानी समितियों का गठन किया है. जिसमें जज से लेकर जिले के कलेक्टर को सदस्य बनाया गया है. देहरादून जनपद में गठित समिति की सदस्य सिविल जज सीनियर डिविजन नेहा कुशवाहा ने आज एम्स ऋषिकेश का निरीक्षण किया.
पढे़ं- -बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सभासदों ने ज्ञापन सौंपा
इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर किए गए इंतजामों का जायजा लिया. जज ने एम्स के कोविड वॉर्ड में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत भी की.
पढे़ं- मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में सात विषयों पर दो वर्षीय डिप्लोमा की अनुमति
निरीक्षण के बाद सिविल जज नेहा कुशवाहा ने बताया कि अस्पतालों के निरीक्षण के बाद अब इसकी रिपोर्ट और सुझाव से संबंधित रिपोर्ट न्यायालय को सौंपी जाएगी. एम्स में किये गए निरीक्षण को लेकर सिविल जज काफी हद तक संतुष्ट नजर आई.