ऋषिकेश: नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्यूरियाल ने सोमवार को त्रिवेंणी घाट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देखा कि अस्था पथ पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से जा रहा है. जिस पर उन्होंने तुरंत ही पुलिसकर्मी को उसके पीछे भेजा और उसको पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने मोटरसाइकिल सवार को पुलिस के हवाले कर दिया.
नगर आयुक्त ने बताया कि आस्था पथ पर किसी भी प्रकार का वाहन चलाना प्रतिबंधित है. आस्था पथ पर सिर्फ पैदल ही आवाजाही हो सकती है. उनको लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग दोपहिया वाहन लेकर आस्था पथ पर घूमते हैं और माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं. औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने आस्थापथ पर घूम रहे एक मोटरसाइकिल सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसकी बाइक सीज कर दी है.
पढ़ें- कॉर्बेट नेशनल पार्क: 2019 ने बढ़ाई वन्यजीव प्रेमियों की चिंता, सालभर में 8 बाघों की मौत
इस दौरान नगर आयुक्त ने लोगों से आस्था पर लोगों से वाहन न चलाने की अपील भी की. साथ ही कहा कि आस्थापथ की खूबसूरती को बरकरार रखें, यहां पर अराजकता न फैलाएं.