देहरादून: बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने सोमवार को सचिवालय में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित हो रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी को प्रदेश में संचालित हो रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. अधिकारियों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनe, नंदा गौरा कन्या धन योजना और प्रधानमंत्री मातृ बंधन के बारे में अध्यक्ष ऊषा नेगी को विस्तार से बताया.
पढ़ें- 'उत्तराखंड विमर्श' के बैनर तले विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा
इस दौरान अध्यक्ष ऊषा नेगी ने प्रदेश के सभी जनपदों में बाल गृह का निर्माण करने के दिशा निर्देश जारी दिए. साथ ही जिन जनपदों में बाल मित्र थानों में अतिरिक्त कक्ष है, वहां भी संयुक्त रूप से बाल गृह चलाए जाने की बात कही गई. इसके अलावा लंबे समय से लंबित चल रही जेजे अधिनियम नियमावली के साथ ही जेजे बोर्ड और सीडब्ल्यूसी के चयन में विभागीय अधिकारियों तेजी लाने को भी कहा गया.
अध्यक्ष ऊषा नेगी ने मार्च तक इन सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं बैठक में धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने जा रहे कुंभ मेले में राज्य सलाहकार बोर्ड की ओर से बाल संरक्षण योजनाओं का प्रचार-प्रसार किए जाने की बात भी आयोग के अध्यक्ष ऊषा नेगी की ओर से कही गई.