देहरादून: पूरा देश इस वक्त कोरोना से जंग लड़ रहा है. ऐसे में उत्तराखंड में भी हर विभाग अहम जिम्मेदारी निभा रहा है. इस दौरान बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण राज्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आंगनबाड़ी और पशुपालन विभाग भी इस लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है.
बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन है. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकत्री और पशुपालन विभाग के पैरावेट इस लड़ाई के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर इन कर्मचारियों को बैकअप के रूप में तैयार रखा गया है. जिनके मदद से कोरोना को हराया जा सके.
पढ़ें- रोडवेज स्टेशन से पकड़े गये चार नेपाली युवक, भेजे गए क्वारंटाइन सेंटर
वहीं राज्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि लॉकडाउन के चलते प्रदेश के सभी आगनवाड़ी केंद्र बंद हैं. लेकिन, पोषण योजना को जारी रखने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पीएचआर घर-घर जाकर वितरित करने के स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंस को भी बरकरार रखने के लिए कहा गया है.