ETV Bharat / state

संधू ने ली ग्राम्या योजना फेज-2 की बैठक, समय पर काम पूरा करने का निर्देश - Chief Secretary Sandhu took meeting

समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने अधिकारियों को परियोजना को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करने का निर्देश दिया है.

मुख्य सचिव एसएस संधू की बैठक
मुख्य सचिव एसएस संधू की बैठक
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 4:39 PM IST

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में विश्व बैंक पोषित उत्तराखंड विकेन्द्रीकृत विकास परियोजना फेज-2 (ग्राम्या) की बैठक हुई. बैठक के दौरान परियोजना अंतर्गत विभिन्न तकनीकी सहयोगी संस्थाओं के अनुबंध अवधि के विस्तारीकरण हेतु अनुमोदन दिया गया. इस दौरान मुख्य सचिव डॉ. संधू ने कहा कि परियोजना के उद्देश्यों की पूर्ति अधिक से अधिक हो, इस पर फोकस किया जाए.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण किया जाए. कार्यों की गुणवत्ता हेतु लगातार मूल्यांकन एवं अनुश्रवण किया जाए. योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके, यह सुनिश्चित किया जाए. साथ ही स्थानीय लोगों को इस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके. परियोजना की नीतियों एवं कार्यक्रमों के विषय में आमजन को जागरूक करते हुए उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाए.

पढ़ें: नप गए कानूनगो: लेटकर फरियाद सुनना पड़ा भारी, सस्पेंशन के आदेश

परियोजना निदेशक नीना ग्रेवाल ने बताया कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के चयनित सूक्ष्म जलागम क्षेत्रों में ग्रामीण समुदाय की सहभागिता से प्राकृतिक संसाधनों का समुचित उपयोग तथा बारानी कृषि की उत्पादकता में वृद्धि करना है. परियोजना के अंतर्गत प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन कार्य, वनीकरण, ट्रेंच, चाल-खाल एवं डगआउट तालाब निर्माण का कार्य किया जाता है. इसमें समुद्र तल से 700 से 2700 मीटर तक की ऊंचाई के मध्य हिमालयन क्षेत्र के अन्तर्गत 82 सूक्ष्म जलागम क्षेत्रों को चयनित किया गया है.

उन्होंने कहा कि परिणाम सूचकों के सापेक्ष जल स्रोतों में वर्तमान में प्री-मॉनसून डिस्चार्ज में 12.3 प्रतिशत से 22.2 प्रतिशत वृद्धि हुई है. जबकि बारानी कृषि क्षेत्र की उत्पादकता में 33.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. परियोजना से सीधे लाभान्वित 40 हजार परिवारों के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 54,948 परिवार इस परियोजना से लाभान्वित हुए हैं, जिसमें 64 प्रतिशत महिलाएं हैं.

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में विश्व बैंक पोषित उत्तराखंड विकेन्द्रीकृत विकास परियोजना फेज-2 (ग्राम्या) की बैठक हुई. बैठक के दौरान परियोजना अंतर्गत विभिन्न तकनीकी सहयोगी संस्थाओं के अनुबंध अवधि के विस्तारीकरण हेतु अनुमोदन दिया गया. इस दौरान मुख्य सचिव डॉ. संधू ने कहा कि परियोजना के उद्देश्यों की पूर्ति अधिक से अधिक हो, इस पर फोकस किया जाए.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण किया जाए. कार्यों की गुणवत्ता हेतु लगातार मूल्यांकन एवं अनुश्रवण किया जाए. योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके, यह सुनिश्चित किया जाए. साथ ही स्थानीय लोगों को इस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके. परियोजना की नीतियों एवं कार्यक्रमों के विषय में आमजन को जागरूक करते हुए उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाए.

पढ़ें: नप गए कानूनगो: लेटकर फरियाद सुनना पड़ा भारी, सस्पेंशन के आदेश

परियोजना निदेशक नीना ग्रेवाल ने बताया कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के चयनित सूक्ष्म जलागम क्षेत्रों में ग्रामीण समुदाय की सहभागिता से प्राकृतिक संसाधनों का समुचित उपयोग तथा बारानी कृषि की उत्पादकता में वृद्धि करना है. परियोजना के अंतर्गत प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन कार्य, वनीकरण, ट्रेंच, चाल-खाल एवं डगआउट तालाब निर्माण का कार्य किया जाता है. इसमें समुद्र तल से 700 से 2700 मीटर तक की ऊंचाई के मध्य हिमालयन क्षेत्र के अन्तर्गत 82 सूक्ष्म जलागम क्षेत्रों को चयनित किया गया है.

उन्होंने कहा कि परिणाम सूचकों के सापेक्ष जल स्रोतों में वर्तमान में प्री-मॉनसून डिस्चार्ज में 12.3 प्रतिशत से 22.2 प्रतिशत वृद्धि हुई है. जबकि बारानी कृषि क्षेत्र की उत्पादकता में 33.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. परियोजना से सीधे लाभान्वित 40 हजार परिवारों के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 54,948 परिवार इस परियोजना से लाभान्वित हुए हैं, जिसमें 64 प्रतिशत महिलाएं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.