ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक, स्वास्थ्य-खेल और वन विभाग से जुड़े सुझावों पर हुआ चिंतन

मुख्य सचिव एसएस संधू ने स्वास्थ्य, खेल और वन विभाग से जुड़े सुझावों पर अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने इको पार्क और नेचर ट्रेल आदि विकसित करने के निर्देश दिए. साथ ही खाली जगहों पर ओपन जिम और प्ले ग्राउंड बनाने को कहा.

Chief Secretary SS Sandhu
मुख्य सचिव एसएस संधू
author img

By

Published : May 4, 2022, 10:11 PM IST

देहरादूनः मुख्य सचिव एसएस संधू ने आज सचिवालय में स्वास्थ्य, खेल एवं वन विभाग से संबंधित सुझावों और शासन स्तर पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में बैठक ली. ये सुझाव जिलाधिकारियों ने जिलों के लिए दिए थे. बैठक में मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

मुख्य सचिव एसएस संधू (Chief Secretary SS Sandhu) ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दूरस्थ क्षेत्रों में दिव्यांग अन्य प्रकार के प्रमाण पत्रों को जारी करने के लिए मासिक रूप से तिथियां निर्धारित करने के निर्देश दिए. ताकि लोगों को प्रमाणपत्र बनवाने के लिए परेशानियों क सामना न करना पड़े. साथ ही कहा कि प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों को बढ़ाए जाने पर फोकस करना चाहिए. नर्सिंग एक ऐसा सेक्टर है, जिसमें रोजगार का अत्यधिक स्कोप है. उन्होंने नशा मुक्ति केंद्रों के लिए पॉलिसी लागू करने की दिशा में जल्द कार्य करने को कहा.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ के बाद बदरीनाथ धाम पहुंचे मुख्य सचिव, निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

मुख्य सचिव ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि ऐसे स्थान जहां पर पर्यटकों का फुटफॉल अधिक हैं, वहां इको पार्क और नेचर ट्रेल आदि विकसित किए जाएं. साथ ही उस क्षेत्र में तेजी से कार्य करने के लिए ईको टूरिज्म विंग तैयार किया जाए. पर्यटकों को इनकी जानकारी मिल सके, इसके लिए ब्रोशर आदि तैयार कर होटल एवं रेस्टोरेंट आदि में बांटे जाएं. ताकि पर्यटकों को अपने आस पास स्थित ईको पार्क और नेचर ट्रेल आदि के जानकारी मिल सके.

खाली जगहों पर तैयार करें ओपन जिम और प्ले ग्राउंडः वहीं, उन्होंने खेल विभाग को प्रदेश में जहां-जहां जगह उपलब्ध हो, ओपन जिम और प्ले ग्राउंड तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में स्टैंडर्ड साइज की जगह न मिलने के कारण ओपन जिम और प्ले ग्राउंड नहीं बन पाते हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि जहां थोड़ी बहुत जगह उपलब्ध हो, उसे समतल कर ओपन जिम और प्ले ग्राउंड बनाएं.

देहरादूनः मुख्य सचिव एसएस संधू ने आज सचिवालय में स्वास्थ्य, खेल एवं वन विभाग से संबंधित सुझावों और शासन स्तर पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में बैठक ली. ये सुझाव जिलाधिकारियों ने जिलों के लिए दिए थे. बैठक में मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

मुख्य सचिव एसएस संधू (Chief Secretary SS Sandhu) ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दूरस्थ क्षेत्रों में दिव्यांग अन्य प्रकार के प्रमाण पत्रों को जारी करने के लिए मासिक रूप से तिथियां निर्धारित करने के निर्देश दिए. ताकि लोगों को प्रमाणपत्र बनवाने के लिए परेशानियों क सामना न करना पड़े. साथ ही कहा कि प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों को बढ़ाए जाने पर फोकस करना चाहिए. नर्सिंग एक ऐसा सेक्टर है, जिसमें रोजगार का अत्यधिक स्कोप है. उन्होंने नशा मुक्ति केंद्रों के लिए पॉलिसी लागू करने की दिशा में जल्द कार्य करने को कहा.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ के बाद बदरीनाथ धाम पहुंचे मुख्य सचिव, निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

मुख्य सचिव ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि ऐसे स्थान जहां पर पर्यटकों का फुटफॉल अधिक हैं, वहां इको पार्क और नेचर ट्रेल आदि विकसित किए जाएं. साथ ही उस क्षेत्र में तेजी से कार्य करने के लिए ईको टूरिज्म विंग तैयार किया जाए. पर्यटकों को इनकी जानकारी मिल सके, इसके लिए ब्रोशर आदि तैयार कर होटल एवं रेस्टोरेंट आदि में बांटे जाएं. ताकि पर्यटकों को अपने आस पास स्थित ईको पार्क और नेचर ट्रेल आदि के जानकारी मिल सके.

खाली जगहों पर तैयार करें ओपन जिम और प्ले ग्राउंडः वहीं, उन्होंने खेल विभाग को प्रदेश में जहां-जहां जगह उपलब्ध हो, ओपन जिम और प्ले ग्राउंड तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में स्टैंडर्ड साइज की जगह न मिलने के कारण ओपन जिम और प्ले ग्राउंड नहीं बन पाते हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि जहां थोड़ी बहुत जगह उपलब्ध हो, उसे समतल कर ओपन जिम और प्ले ग्राउंड बनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.