ETV Bharat / state

Chief Secretary Meeting: पहाड़ों पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट को मिले बढ़ावा, किसानों के उत्पादों को बाजार देने की कोशिश - market for farmers in hilly terrain

पहाड़ों पर किसानों के उत्पादों को बाजार देने की कोशिश और बढ़ावा देने के लिए मुख्य सचिव एसएस संधु ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है. पहाड़ी क्षेत्रों में फूड प्रोसेसिंग यूनिट को बढ़ाने और क्लस्टर आधारित पॉलीहाउस पर भी फोकस बढ़ाने पर बात हुई है.

fghdh
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के साथ मुख्य सचिव एसएस संधु की बैठक.
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 5:25 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने सोमवार को सचिवालय में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग हमारी ताकत है. पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाला उत्पाद बाजार की कमी, मौसम और यातायात बाधित होने के कारण खराब हो जाता है. यह उत्पाद ऐसे ही बर्बाद न हो इसके लिए पर्वतीय क्षेत्रों में ही फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स को बढ़ावा दिया जाए.

उत्तराखंड में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को विकसित कर पर्वतीय क्षेत्रों में रोजगार के साथ किसानों के उत्पादों को बाजार देने की कोशिश की जा रही है. इस कड़ी में मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने अधिकारियों की बैठक ली और पर्वतीय क्षेत्रों में निजी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
पढ़ें- CS ने अधिकरियों को लिया आड़े हाथ, बोले- काम को NO बोलने की नहीं, बल्कि रास्ता निकालने की मिलती है सैलरी

मुख्य सचिव ने कहा कि इसके लिए पर्वतीय क्षेत्रों में बड़े स्तर पर खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां विकसित किए जाएं. इससे किसानों को उत्पादन बढ़ाने के बाद बाजार की चिंता न रहे. इसमें प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा दिया जाए. जो फूड प्रोसेसिंग यूनिट पहले से चल रहे हैं उन्हें और मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि इससे पर्वतीय क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार भी सृजित होगा.

उन्होंने सचिव उद्यान को क्लस्टर आधारित पॉलीहाउस पर भी फोकस किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पॉलीहाउस योजना बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए बीज, सैपलिंग और रॉ मैटीरियल आदि की पूर्व में ही व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
पढ़ें- Joshimath Sinking: सीएम धामी ने की जोशीमठ के हालात की समीक्षा, अब तक 863 घरों में पड़ी दरारें

मुख्य सचिव ने कहा कि किसी भी योजना के लिए व्यावहारिक दृष्टि से आ रही समस्याओं को जाने बिना और उसके निराकरण के बिना किसी भी योजना का सफल होना असंभव है. उन्होंने कहा कि उत्पाद को बढ़ावा देने से पहले उसके बाजार की व्यवस्था और किसानों और अन्य हितधारकों को विश्वास में लेना आवश्यक है. किसानों और अन्य हितधारकों से लगातार संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझकर उनका निराकरण किए जाने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कार्ययोजना और उसकी टाइमलाइन पूर्व में ही निर्धारित किए जाने की बात कही.

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने सोमवार को सचिवालय में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग हमारी ताकत है. पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाला उत्पाद बाजार की कमी, मौसम और यातायात बाधित होने के कारण खराब हो जाता है. यह उत्पाद ऐसे ही बर्बाद न हो इसके लिए पर्वतीय क्षेत्रों में ही फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स को बढ़ावा दिया जाए.

उत्तराखंड में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को विकसित कर पर्वतीय क्षेत्रों में रोजगार के साथ किसानों के उत्पादों को बाजार देने की कोशिश की जा रही है. इस कड़ी में मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने अधिकारियों की बैठक ली और पर्वतीय क्षेत्रों में निजी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
पढ़ें- CS ने अधिकरियों को लिया आड़े हाथ, बोले- काम को NO बोलने की नहीं, बल्कि रास्ता निकालने की मिलती है सैलरी

मुख्य सचिव ने कहा कि इसके लिए पर्वतीय क्षेत्रों में बड़े स्तर पर खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां विकसित किए जाएं. इससे किसानों को उत्पादन बढ़ाने के बाद बाजार की चिंता न रहे. इसमें प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा दिया जाए. जो फूड प्रोसेसिंग यूनिट पहले से चल रहे हैं उन्हें और मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि इससे पर्वतीय क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार भी सृजित होगा.

उन्होंने सचिव उद्यान को क्लस्टर आधारित पॉलीहाउस पर भी फोकस किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पॉलीहाउस योजना बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए बीज, सैपलिंग और रॉ मैटीरियल आदि की पूर्व में ही व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
पढ़ें- Joshimath Sinking: सीएम धामी ने की जोशीमठ के हालात की समीक्षा, अब तक 863 घरों में पड़ी दरारें

मुख्य सचिव ने कहा कि किसी भी योजना के लिए व्यावहारिक दृष्टि से आ रही समस्याओं को जाने बिना और उसके निराकरण के बिना किसी भी योजना का सफल होना असंभव है. उन्होंने कहा कि उत्पाद को बढ़ावा देने से पहले उसके बाजार की व्यवस्था और किसानों और अन्य हितधारकों को विश्वास में लेना आवश्यक है. किसानों और अन्य हितधारकों से लगातार संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझकर उनका निराकरण किए जाने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कार्ययोजना और उसकी टाइमलाइन पूर्व में ही निर्धारित किए जाने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.