ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के एक्शन में शासन, 40 हजार टेस्ट प्रतिदिन का लक्ष्य

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 9:20 PM IST

कोविड की तीसरी लहर से निपटने को लेकर आज मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने समय से सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये.

Chief Secretary Omprakash held a meeting with the officials to deal with the third wave of Corona
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के एक्शन में शासन

देहरादून: मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने गुरुवार को सचिवालय में कोविड की सम्भावित तीसरी लहर हेतु तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक ली. मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड की अगली लहर से निपटने की सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं. जिससे आने वाले समय में कोई परेशानी न हो.

मुख्य सचिव ने सचिवालय में अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड केसों में कमी आने के बावजूद टेस्टिंग को किसी भी हाल में कम न की जाए. उन्होंने 40 हजार टेस्ट प्रतिदिन का टारगेट पूरा किये जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने कोविड की अगली लहर के लिए पूर्ण तैयारियां करते हुए क्लीनिकल प्रोटोकोल के अनुसार बाल चिकित्सकों एवं नर्सों का कोविड केयर के संबंध में प्रशिक्षण करा लिए जाने के निर्देश भी दिए.

पढ़ें- कोरोनाकाल में अनजान लोगों की टीम बनी 'मददगार'

उन्होंने सम्भावनाओं के अनुरूप अगली लहर के लिए चिकित्सालयों में बच्चों के ऑक्सीजन मास्क एवं मेडिसिन आदि की समस्त व्यवस्थाओं की तैयारी के लिए 30 जून तक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- IMA में ग्रेजुएशन सेरेमनी, 29 कैडेट्स को दी गई डिग्रियां

इसके अलावा मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता में काफी सुधार हुआ है. आने वाले समय में और अधिक ऑक्सीजन प्लान्ट्स राज्य में स्थापित हो जाएंगे. उन्होंने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में मार्ग अवरूद्ध होने के कारण ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन में समस्या आ सकती है, इसलिए प्रत्येक जनपद में ऑक्सीजन की स्टोरेज एवं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर अधिक फोकस किए जाने पर बल दिया जाए.

देहरादून: मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने गुरुवार को सचिवालय में कोविड की सम्भावित तीसरी लहर हेतु तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक ली. मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड की अगली लहर से निपटने की सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं. जिससे आने वाले समय में कोई परेशानी न हो.

मुख्य सचिव ने सचिवालय में अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड केसों में कमी आने के बावजूद टेस्टिंग को किसी भी हाल में कम न की जाए. उन्होंने 40 हजार टेस्ट प्रतिदिन का टारगेट पूरा किये जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने कोविड की अगली लहर के लिए पूर्ण तैयारियां करते हुए क्लीनिकल प्रोटोकोल के अनुसार बाल चिकित्सकों एवं नर्सों का कोविड केयर के संबंध में प्रशिक्षण करा लिए जाने के निर्देश भी दिए.

पढ़ें- कोरोनाकाल में अनजान लोगों की टीम बनी 'मददगार'

उन्होंने सम्भावनाओं के अनुरूप अगली लहर के लिए चिकित्सालयों में बच्चों के ऑक्सीजन मास्क एवं मेडिसिन आदि की समस्त व्यवस्थाओं की तैयारी के लिए 30 जून तक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- IMA में ग्रेजुएशन सेरेमनी, 29 कैडेट्स को दी गई डिग्रियां

इसके अलावा मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता में काफी सुधार हुआ है. आने वाले समय में और अधिक ऑक्सीजन प्लान्ट्स राज्य में स्थापित हो जाएंगे. उन्होंने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में मार्ग अवरूद्ध होने के कारण ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन में समस्या आ सकती है, इसलिए प्रत्येक जनपद में ऑक्सीजन की स्टोरेज एवं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर अधिक फोकस किए जाने पर बल दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.