ETV Bharat / state

डोईवाला में बस स्टैंड की जगी आस, मुख्य सचिव ने कही ये बात

पिछले लंबे समय से सीएम त्रिवेंद्र की घोषणा में शामिल डोईवाला में बस स्टैंड के निर्माण को लेकर एक बार फिर से आस जगी है. इसे लेकर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने जल्द से जल्द बस स्टैंड बनाने के लिए इस प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही रिपोर्ट भी पेश करने को कहा है.

dehradun
मुख्य सचिव ओमप्रकाश सिंह
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 6:39 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री की घोषणाओं में डोईवाला विधानसभा में बस स्टैंड का निर्माण करना भी शामिल था, जिस पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. वहीं, सीएम की घोषणाओं को जल्द पूरा करने के लिए अब मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने पीडब्ल्यूडी और निगम को इस संबंध में एक बार फिर से ज्वाइंट सर्वे करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें - किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री गंभीर, कहा- अभी भी बातचीत के लिए तैयार

डोईवाला में बस स्टैंड निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा को अमलीजामा पहनाने को लेकर तमाम तरह की दिक्कतें सामने आ रही हैं. बता दें कि डोईवाला में बस स्टैंड के लिए फ्लाईओवर के समीप रेशम विभाग की जमीन को चिन्हित किया गया था. लेकिन आवाजाही की तकनीकी दिक्कत और अन्य तमाम टेक्निकल कारणों की वजह से इसे रिजेक्ट कर दिया गया था और अन्य जगह जमीन तलाशने को कहा गया था.

वहीं, जमीन न मिलने पर एक बार फिर से इसी जमीन के दोबारा परिवहन और लोक निर्माण विभाग को संयुक्त निरीक्षण कर संभावनाएं तलाशने के निर्देश मुख्य सचिव द्वारा दिए गए हैं. मुख्य सचिव द्वारा जल्द से जल्द डोईवाला विधानसभा में बस स्टैंड बनाने के लिए इस प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द संयुक्त निरीक्षण के बाद रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय में पेश की जाए. जिसके बाद बस स्टैंड निर्माण के आगे की कार्रवाई की जा सके.

देहरादून: मुख्यमंत्री की घोषणाओं में डोईवाला विधानसभा में बस स्टैंड का निर्माण करना भी शामिल था, जिस पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. वहीं, सीएम की घोषणाओं को जल्द पूरा करने के लिए अब मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने पीडब्ल्यूडी और निगम को इस संबंध में एक बार फिर से ज्वाइंट सर्वे करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें - किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री गंभीर, कहा- अभी भी बातचीत के लिए तैयार

डोईवाला में बस स्टैंड निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा को अमलीजामा पहनाने को लेकर तमाम तरह की दिक्कतें सामने आ रही हैं. बता दें कि डोईवाला में बस स्टैंड के लिए फ्लाईओवर के समीप रेशम विभाग की जमीन को चिन्हित किया गया था. लेकिन आवाजाही की तकनीकी दिक्कत और अन्य तमाम टेक्निकल कारणों की वजह से इसे रिजेक्ट कर दिया गया था और अन्य जगह जमीन तलाशने को कहा गया था.

वहीं, जमीन न मिलने पर एक बार फिर से इसी जमीन के दोबारा परिवहन और लोक निर्माण विभाग को संयुक्त निरीक्षण कर संभावनाएं तलाशने के निर्देश मुख्य सचिव द्वारा दिए गए हैं. मुख्य सचिव द्वारा जल्द से जल्द डोईवाला विधानसभा में बस स्टैंड बनाने के लिए इस प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द संयुक्त निरीक्षण के बाद रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय में पेश की जाए. जिसके बाद बस स्टैंड निर्माण के आगे की कार्रवाई की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.