देहरादून: कोरोना काल में हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ 2021 को लेकर सबसे ज्यादा सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड शासन ने कुंभ क्षेत्र में सख्ती बरतते हुए रोजाना 50 हजार टेस्टिंग के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि आगामी 30 अप्रैल तक कुंभ क्षेत्र में प्रतिदिन 50 हजार टेस्टिंग करवाई जाएगी.
पढ़ें- कहीं कुंभ ना बन जाए कोरोना का एपिसेंटर! हालात हो सकते हैं बेकाबू
वहीं, इसके अलावा बॉर्डर एरिया को लेकर भी मुख्य सचिव द्वारा कड़े निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा डीजीपी अशोक कुमार और आईजी कुंभ संजय गुंज्याल को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिना कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट के किसी को भी प्रवेश न दिया जाए.