देहरादून: वैश्विक महामारी से तभी निपटा जा सकता है जब सब मिलकर साथ आएं, इसी कड़ी में यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून ने 50 और सेवा इंटरनेशनल ने 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर राज्य सरकार को भेंट किए. इनका उपयोग उत्तराखंड के उन अस्पतालों में किया जाएगा जहां इसकी कमी है.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यूपीईएस और सेवा इंटरनेशनल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनमें से कुछ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर गढ़वाल और कुमाऊं के पहाड़ी जनपदों के अस्पतालों में भी भेजे जाएंगे. कोविड-19 की लड़ाई में हम अपने सभी संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं. इसमें किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. हमें विभिन्न संगठनों, संस्थाओं, उद्योगों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड ऐसा युद्ध है जिसे सभी के सहयोग और समन्वित प्रयासों से ही जीता जा सकता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी लिया था स्थिति का जायजा
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उनसे फोन पर उत्तराखंड में कोविड की स्थिति के बारे में जानकारी ली है. उन्होंने प्रदेश को हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया है.
पढ़ें: पशुपालन विभाग ने बढ़ाए मदद के हाथ, ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट के लिए दिया कंटेनर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और भारत सरकार का हमें कोविड के खिलाफ लड़ाई में पूरा सहयोग मिला है. कोविड संबंधित हर जरूरत को भारत सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम कोविड को जरूर हराएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उन सभी का शुक्रिया किया, जिन्होंने इस मुश्किल हालात में आम लोगों के लिए सरकार का सहयोग किया है और लगातार कर रहे हैं.