ETV Bharat / state

दून में छठ पार्क का कार्य अंतिम चरण में, विधायक चमोली ने किया निरीक्षण - उत्तराखंड में छठ पूजा

केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत नगर निगम की ओर से यह छठ पार्क तैयार किया जा रहा है. वहीं, इस साल 10 नवंबर से शुरू हो रहे छठ पर्व की पूजा अर्चना शहर के इस पहले छठ पार्क में ही की जाएगी.

chhath park work in final phase in dehradun
chhath park work in final phase in dehradun
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 6:30 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के ब्रह्मपुरी इलाके में बीते दो साल से निर्माणाधीन छठ पार्क का कार्य अंतिम चरण में है. जिसका स्थानीय विधायक विनोद चमोली की ओर से निरीक्षण किया गया. ऐसे में इस बार उम्मीद की जा सकती है कि देहरादून में रह रहे उत्तर पूर्वी भारत के लोग इसी छठ पार्क में छठ पर्व मना सकेंगे.

बता दें कि केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत नगर निगम की ओर से यह छठ पार्क तैयार किया जा रहा है. वहीं, इस साल 10 नवंबर से शुरू हो रहे छठ पर्व की पूजा अर्चना शहर के इस पहले छठ पार्क में ही की जाएगी. मेयर सुनील उनियाल गामा की ओर से देहरादून के इस पहले छठ पार्क के लोकार्पण की तैयारियों के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं.

वहीं, छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्य और स्थानीय पार्षद सतीश कश्यप ने बताया कि फिलहाल निर्माण कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पार्क के निर्माणाधीन मंदिर में भगवान की मूर्ति की स्थापना होनी बाकी है. ऐसे में यदि इस छठ पार्क का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो जाता है तो इससे देहरादून में रह रहे उत्तर पूर्वी भारत के लोगों को खासी राहत होगी.

पढ़ें- नैनी झील का बढ़ा जलस्तर, नैना देवी मंदिर में घुसा पानी, देखें वीडियो

बता दें कि अब तक छठ पर्व पर देहरादून में रह रहे उत्तर पूर्वी भारत के लोगों को देहरादून के टपकेश्वर मंदिर, राजीव नगर या फिर बिंदाल नदी इत्यादि पर स्नान के लिए जाना पड़ता है लेकिन यदि इस बार यह छठ पार्क बन कर तैयार हो जाता है तो लोगों को स्नान के लिए शहर से दूर नहीं जाना पड़ेगा.

देहरादून: राजधानी देहरादून के ब्रह्मपुरी इलाके में बीते दो साल से निर्माणाधीन छठ पार्क का कार्य अंतिम चरण में है. जिसका स्थानीय विधायक विनोद चमोली की ओर से निरीक्षण किया गया. ऐसे में इस बार उम्मीद की जा सकती है कि देहरादून में रह रहे उत्तर पूर्वी भारत के लोग इसी छठ पार्क में छठ पर्व मना सकेंगे.

बता दें कि केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत नगर निगम की ओर से यह छठ पार्क तैयार किया जा रहा है. वहीं, इस साल 10 नवंबर से शुरू हो रहे छठ पर्व की पूजा अर्चना शहर के इस पहले छठ पार्क में ही की जाएगी. मेयर सुनील उनियाल गामा की ओर से देहरादून के इस पहले छठ पार्क के लोकार्पण की तैयारियों के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं.

वहीं, छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्य और स्थानीय पार्षद सतीश कश्यप ने बताया कि फिलहाल निर्माण कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पार्क के निर्माणाधीन मंदिर में भगवान की मूर्ति की स्थापना होनी बाकी है. ऐसे में यदि इस छठ पार्क का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो जाता है तो इससे देहरादून में रह रहे उत्तर पूर्वी भारत के लोगों को खासी राहत होगी.

पढ़ें- नैनी झील का बढ़ा जलस्तर, नैना देवी मंदिर में घुसा पानी, देखें वीडियो

बता दें कि अब तक छठ पर्व पर देहरादून में रह रहे उत्तर पूर्वी भारत के लोगों को देहरादून के टपकेश्वर मंदिर, राजीव नगर या फिर बिंदाल नदी इत्यादि पर स्नान के लिए जाना पड़ता है लेकिन यदि इस बार यह छठ पार्क बन कर तैयार हो जाता है तो लोगों को स्नान के लिए शहर से दूर नहीं जाना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.