ETV Bharat / state

विकासनगर: केंद्र की कायाकल्प योजना में CHC साहिया अव्वल, 15 लाख का इनाम - Oxygen Plant at CHC Sahiya

केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना के तहत साहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही अस्पताल को 15 लाख रुपये बतौर पुरस्कार दिए जाएंगे. साथ ही ऑक्सीजन प्लांट और ईसीजी की सुविधा भी दी गई.

Community Health Center Sahiya
Community Health Center Sahiya
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 12:26 PM IST

विकासनगर: भारत सरकार की कायाकल्प योजना के तहत साहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रदेश में पहला स्थान मिला है. स्वास्थ्य केंद्र को पहला स्थान मिलने पर अस्पताल के डॉक्टरों में खुशी का माहौल है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अस्पताल को ₹15 लाख का पुरस्कार भी सरकार की ओर से घोषित किया गया है.

बता दें, कायाकल्प योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया ने उप जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रेणी में 91.7% अंक प्राप्त कर यह स्थान प्राप्त किया है. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि अस्पताल में आक्सीजन प्लांट और ईसीजी मशीन की सुविधा भी दी गई है, जिससे ग्रामीणों को अब अन्य किसी अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल का डॉक्टर भी अति उत्साहित हैं. इसके साथ ही आगे भी अस्पताल में स्टाफ द्वारा साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं व्यवस्थित रूप से रखी जाएगी.

राज्य में CHC साहिया कायाकल्प योजना में प्रथम

पढ़ें- पड़ताल: उत्तराखंड की वित्तीय स्थिति खस्ताहाल, आखिर कैसे पूरी होंगी योजनाएं?

इस प्रतियोगिता में नैनीताल जिले का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट ने 84.5% अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है. कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सालय की साफ-सफाई प्रदत सेवाओं की गुणवत्ता दस्तावेजों का रखरखाव तथा कार्यरत स्टाफ के कार्यों की समीक्षा की जाती है.

विकासनगर: भारत सरकार की कायाकल्प योजना के तहत साहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रदेश में पहला स्थान मिला है. स्वास्थ्य केंद्र को पहला स्थान मिलने पर अस्पताल के डॉक्टरों में खुशी का माहौल है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अस्पताल को ₹15 लाख का पुरस्कार भी सरकार की ओर से घोषित किया गया है.

बता दें, कायाकल्प योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया ने उप जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रेणी में 91.7% अंक प्राप्त कर यह स्थान प्राप्त किया है. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि अस्पताल में आक्सीजन प्लांट और ईसीजी मशीन की सुविधा भी दी गई है, जिससे ग्रामीणों को अब अन्य किसी अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल का डॉक्टर भी अति उत्साहित हैं. इसके साथ ही आगे भी अस्पताल में स्टाफ द्वारा साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं व्यवस्थित रूप से रखी जाएगी.

राज्य में CHC साहिया कायाकल्प योजना में प्रथम

पढ़ें- पड़ताल: उत्तराखंड की वित्तीय स्थिति खस्ताहाल, आखिर कैसे पूरी होंगी योजनाएं?

इस प्रतियोगिता में नैनीताल जिले का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट ने 84.5% अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है. कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सालय की साफ-सफाई प्रदत सेवाओं की गुणवत्ता दस्तावेजों का रखरखाव तथा कार्यरत स्टाफ के कार्यों की समीक्षा की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.