ETV Bharat / state

देहरादून: ऋषिकेश स्थित चौरासी कुटिया को बनाया जाएगा पर्यटन का प्रमुख केंद्र - chauraasee kutiya

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विकास परिषद की बैठक में प्रदेश में सफारी पार्क तैयार करने के लिए चर्चा की. इस दौरान उन्होंने ऋषिकेश स्थित बीटल की गीत रचना स्थली चौरासी कुटिया को पर्यटन के प्रमुख केंद्र के तौर पर विकसित करने के लिए कहा.

tourism
पर्यटन का प्रमुख केंद्र
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 2:14 PM IST

देहरादून: सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज प्रदेश में हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं. इसी के तहत पर्यटन विकास परिषद की बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश में सफारी पार्क तैयार करने के लिए कहा. साथ ही ऋषिकेश स्थित बीटल की गीत रचना स्थली चौरासी कुटिया को पर्यटन के प्रमुख केंद्र के तौर पर विकसित करने की बात कही.

बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऋषिकेश स्थित बीटल की कर्मभूमि चौरासी कुटिया को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए एक प्रपोजल तैयार करें. उन्होंने कहा कि वह इस प्रपोजल को प्रधानमंत्री को सौंपने के दौरान चौरासी कुटिया की देखरेख का अधिकार वन विभाग से पर्यटन विभाग को दिए जाने का अपील करेंगे.

दरअसल ऋषिकेश स्थित चौरासी कुटिया एक ऐतिहासिक धरोहर होने के बावजूद वर्तमान में रख रखाव के अभाव में जीर्ण क्षीर्ण हो गई है. यदि पर्यटन विभाग को इसकी ज़िम्मेदारी मिलती है, तो इसे वर्ल्ड हेरिटेज के रूप में विकसित किया जाएगा. जो देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करेगी.

वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश में सफारी पार्क विकसित करने को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना था कि विभाग राज्य में सफारी पार्क को विकसित करने की कार्य योजना पर काम शुरू करें. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से वार्ता कर इस प्रयास में लगे हैं कि वहां से एक सफेद टाइगर उत्तराखंड लाया जाए.
ये भी पढ़ें : खुशखबरी: पाखरौं-मोरघट्टी-कालागढ़-रामनगर वन मोटर मार्ग पर फिर से दौड़ेंगी बसें

इसके अलावा बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सभी विभागीय अधिकारियों को मार्च 2021 से चमोली जनपद की नीति घाटी में आयोजित होने जा रही टिम्बरसैण महादेव की यात्रा की तैयारियों में तेजी लाने को भी कहा. बता दें कि हाल ही में टिम्बरसैण महादेव के दर्शनों के लिए इनर लाइन पास की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है. ऐसे में अब पर्यटक आसानी से टिम्बरसैण महादेव के दर्शन कर सकेंगे.

देहरादून: सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज प्रदेश में हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं. इसी के तहत पर्यटन विकास परिषद की बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश में सफारी पार्क तैयार करने के लिए कहा. साथ ही ऋषिकेश स्थित बीटल की गीत रचना स्थली चौरासी कुटिया को पर्यटन के प्रमुख केंद्र के तौर पर विकसित करने की बात कही.

बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऋषिकेश स्थित बीटल की कर्मभूमि चौरासी कुटिया को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए एक प्रपोजल तैयार करें. उन्होंने कहा कि वह इस प्रपोजल को प्रधानमंत्री को सौंपने के दौरान चौरासी कुटिया की देखरेख का अधिकार वन विभाग से पर्यटन विभाग को दिए जाने का अपील करेंगे.

दरअसल ऋषिकेश स्थित चौरासी कुटिया एक ऐतिहासिक धरोहर होने के बावजूद वर्तमान में रख रखाव के अभाव में जीर्ण क्षीर्ण हो गई है. यदि पर्यटन विभाग को इसकी ज़िम्मेदारी मिलती है, तो इसे वर्ल्ड हेरिटेज के रूप में विकसित किया जाएगा. जो देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करेगी.

वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश में सफारी पार्क विकसित करने को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना था कि विभाग राज्य में सफारी पार्क को विकसित करने की कार्य योजना पर काम शुरू करें. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से वार्ता कर इस प्रयास में लगे हैं कि वहां से एक सफेद टाइगर उत्तराखंड लाया जाए.
ये भी पढ़ें : खुशखबरी: पाखरौं-मोरघट्टी-कालागढ़-रामनगर वन मोटर मार्ग पर फिर से दौड़ेंगी बसें

इसके अलावा बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सभी विभागीय अधिकारियों को मार्च 2021 से चमोली जनपद की नीति घाटी में आयोजित होने जा रही टिम्बरसैण महादेव की यात्रा की तैयारियों में तेजी लाने को भी कहा. बता दें कि हाल ही में टिम्बरसैण महादेव के दर्शनों के लिए इनर लाइन पास की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है. ऐसे में अब पर्यटक आसानी से टिम्बरसैण महादेव के दर्शन कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.