देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पिछले कुछ महीने से चारधाम ऑल वेदर रोड का काम बंद पड़ा था. जिसे अब अनलॉक प्रक्रिया के तहत फिर से शुरू कर दिया गया है. ऐसे में अब तेजी गति से इस काम को किया जा रहा है. लोक निर्माण विभाग के अनुसार मार्च 2021 तक ऑलवेदर रोड का काम पूरा कर लिया जाएगा. जिससे अगले सीजन में चारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों काफी सहूलियत मिलेगी.
पढ़ें- पर्यटन को पटरी पर लाने की कवायद, सरकार जल्द लेगी फैसला
ओम प्रकाश ने बताया कि चारधाम ऑल वेदर रोड का काम पूरा करने के लिए मार्च 2021 का समय निर्धारित किया गया है. उम्मीद है कि मार्च 2021 तक चारधाम ऑल वेदर रोड का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी ने कई ऐसे स्थान भी चिन्हित किये हैं, जहां काम को गंभीरता से करने की जरूरत है. इन डेंजर जोन में गढ़वाल के 8 स्थान शामिल हैं.