ऋषिकेश: प्रदेश में चार धाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, बस पार्किंग के पास बने अवैध खोखों को लेकर ऋषिकेश चार धाम यात्रा रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष ने आपत्ति जताते हुए गढ़वाल कमिश्नर से उन खोखों को हटाने की मांग की है. कमिश्नर ने मामले को लेकर जल्द ही कार्रवाई करने की बात बात की है.
बता दें कि चार धाम यात्रा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें संयुक्त बस यात्रा ट्रांजिट कंपाउंड में वेंडिंग जोन के तहत नगर निगम की ओर से स्थापित किए गए पक्के खोखो पर यात्रा से जुड़े निजी परिवहन व्यवसायियों ने आपत्ति जताई है. सभी ने कमिश्नर के सामने इसे अतिक्रमण बताते हुए कार्रवाई की मांग की. रोटेशन के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने बताया कि चार धाम यात्रा ट्रांजिट कंपाउंड के पास बने अवैध खोखो को पूर्व में रहे एडीएम हरक सिंह रावत ने अवैध करार देते हुए हटाने के आदेश दिए थे. लेकिन नगर निगम ऋषिकेश में उन खोखो को हटाने के बजाय पक्के तौर पर सभी को खोखे आवंटित कर दिए गए हैं.
पढ़ें:उत्तराखंड बीजेपी में अमित शाह दरकिनार, कार्यालय के बोर्ड से तस्वीर गायब
वहीं, कमिश्नर रविनाथ रमन ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि अतिक्रमण को कहीं भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसा हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी.