डोईवाला: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. जहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन पंतनगर और पिथौरागढ़ हवाई सेवा शुरू नहीं होने से कुमाऊं से आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल नए साल में पंतनगर और पिथौरागढ़ के लिए हेरिटेज एविएशन और एयर इंडिया एलाइंस ने अपनी उड़ानें शुरू की थी. जिसका शुभारंभ खुद सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया था.
जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम ने बताया कि पंतनगर और पिथौरागढ़ के बीच जो कंपनी अपनी सेवाएं दे रही थी. उसके जहाज खराब हैं और दूसरी कंपनी ने अभी हवाई सेवा शुरू करने की रुचि नहीं दिखाई है. उन्होंने कहा कि यहां हवाई सेवा शुरु नहीं होने से इसकी कमी महसूस की जा रही है.
पढ़ें- पौड़ी में 9 मई को थम जाएंगे टैक्सियों के पहिए, जानें क्यों?
बता दें कि नए साल में देहरादून से पिथौरागढ़ और जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पंतनगर के बीच हेरिटेज एविएशन ने अपना 9 सीटर विमान शुरू किया था लेकिन कुछ दिन अपनी सेवाएं देने के बाद इस कंपनी ने उड़ानें बंद कर दी थी. उसके बाद एयर इंडिया एलाइंस ने भी 72 सीटर विमान पिथौरागढ़ और पंतनगर के लिए शुरू किया था. जिसका उद्घाटन भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर किया था. यह विमान 91-823 पंतनगर से 1 बजकर 15 मिनट से प्रस्थान करके 2:00 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचता था.
वहीं, 91-824 जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 3:05 से प्रस्थान करके 3:55 पर पंतनगर पहुंचता था. फ्लाइटों के शुरू होने से यात्री बेहद खुश थे और इस हवाई सफर से यात्रियों को समय की भी बचत हो रही थी.