ETV Bharat / state

चारधाम हवाई यात्रा में टिकटों की कालाबाजारी पर प्रशासन ने उठाया ये कदम, नहीं चलेगी हेली कंपनियों की मनमानी

हेली कंपनियों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ टिकटों को लेकर लूट की शिकायतें लगातार आ रही हैं. जिसके बाद अब सरकार ने निर्णय लिया है कि हेली ऑपरेटर्स की सभी बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट से की जाएगी.पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने यह जानकारी दी है.

author img

By

Published : Jun 24, 2019, 11:44 PM IST

चारधाम हवाई यात्रा

देहरादून: चारधाम यात्रा की हवाई टिकटों में कालाबाजारी को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. आगामी एक सितंबर से सभी हेली सेवा के लिए बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) की वेबसाइट के जरिए की जाएगी. जिसको लेकर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने हेली सेवा कंपनियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि टिकटों की कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है.

चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. ऐसे में हेली कंपनियों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ टिकटों को लेकर लूट की शिकायतें लगातार आ रही हैं. बताया जा रहा है कि हेली कंपनियां चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं से मुंह मांगा किराया वसूल कर रहीं हैं. जिसके बाद अब सरकार ने निर्णय लिया है कि हेली ऑपरेटर्स की सभी बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट से की जाएगी.

पढे़ं- SPEED से प्यार और HELMET-SEAT BELT से इनकार वालों पर नजर रखेगा 'त्रिनेत्र'

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से की जाएगी. जिसमें 70 प्रतिशत बुकिंग ऑनलाइन जबकि 30 प्रतिशत बुकिंग ऑफलाइन के जरिए होगी. नई व्यवस्था लागू होने के एक हफ्ते बाद उनकी दोबारा समीक्षा की जाएगी.

पर्यटन सचिव ने बताया कि टिकटों की कालाबाजारी रोकने, आम यात्रियों को समान रूप से सुविधा उपलब्ध कराने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सके इसके लिए यह कदम उठाये जा रहे हैं.

केदारनाथ धाम में अपनी सेवाएं देने वाली कुछ हेली कंपनियों के ऑपरेटर्स के खिलाफ कालाबाजारी की शिकायतें आ रही हैं. जिसमें आम श्रद्धालुओं को हेली सेवा के लिए मजबूरन 15 से 20 हजार रुपये ब्लैक में ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं. बता दें कि चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष पंडित शिव प्रसाद ममगाईं ने भी टिकटों की कालाबाजारी होने पर अपनी भारी नाराजगी जताई थी.

देहरादून: चारधाम यात्रा की हवाई टिकटों में कालाबाजारी को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. आगामी एक सितंबर से सभी हेली सेवा के लिए बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) की वेबसाइट के जरिए की जाएगी. जिसको लेकर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने हेली सेवा कंपनियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि टिकटों की कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है.

चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. ऐसे में हेली कंपनियों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ टिकटों को लेकर लूट की शिकायतें लगातार आ रही हैं. बताया जा रहा है कि हेली कंपनियां चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं से मुंह मांगा किराया वसूल कर रहीं हैं. जिसके बाद अब सरकार ने निर्णय लिया है कि हेली ऑपरेटर्स की सभी बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट से की जाएगी.

पढे़ं- SPEED से प्यार और HELMET-SEAT BELT से इनकार वालों पर नजर रखेगा 'त्रिनेत्र'

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से की जाएगी. जिसमें 70 प्रतिशत बुकिंग ऑनलाइन जबकि 30 प्रतिशत बुकिंग ऑफलाइन के जरिए होगी. नई व्यवस्था लागू होने के एक हफ्ते बाद उनकी दोबारा समीक्षा की जाएगी.

पर्यटन सचिव ने बताया कि टिकटों की कालाबाजारी रोकने, आम यात्रियों को समान रूप से सुविधा उपलब्ध कराने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सके इसके लिए यह कदम उठाये जा रहे हैं.

केदारनाथ धाम में अपनी सेवाएं देने वाली कुछ हेली कंपनियों के ऑपरेटर्स के खिलाफ कालाबाजारी की शिकायतें आ रही हैं. जिसमें आम श्रद्धालुओं को हेली सेवा के लिए मजबूरन 15 से 20 हजार रुपये ब्लैक में ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं. बता दें कि चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष पंडित शिव प्रसाद ममगाईं ने भी टिकटों की कालाबाजारी होने पर अपनी भारी नाराजगी जताई थी.

Intro:आगामी 1 सितंबर से सभी हेली ऑपरेटर की बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट पर की जाएगी, यह जानकारी पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने हेली सेवा प्रदाता कंपनियों के साथ एक बैठक के बाद की। उन्होंने कहा कि टिकटों की कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है।
summary- दरअसल चार धाम यात्रा चरम में है, ऐसे में हेली कंपनियों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ टिकटों को लेकर लूट खसोट जारी है। हेली सेवाएं प्रदाता कंपनियां चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं से मुंहमांगा किराया वसूल कर रही है, ऐसे में सरकार ने निर्णय लिया है कि हेली ऑपरेटर की सभी बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट से की जाएगी।


Body:दरअसल पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से की जाएगी, जिसमें 70 प्रतिशत बुकिंग ऑनलाइन जबकि 30 प्रतिशत बुकिंग ऑफलाइन माध्यमों से की जाएगी नई व्यवस्था लागू होने के एक हफ्ते बाद उनकी पुनर्समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि चार्टर्ड बुकिंग के लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है जिसका शीघ्र ही ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। बैठक के तुरंत बाद पर्यटन सचिव ने ट्रैवल ऑपरेटर के साथ चर्चा की। जिसमें जीएमवीएन की वेबसाइट से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के विषय में उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर पर्यटन सचिव ने कहा कि टिकटों की कालाबाजारी रोकने, आम यात्रियों को समान रूप से सुविधा उपलब्ध कराने ,स्थानीय स्टेकहोल्डर्स को लाभान्वित करने के साथ ही श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना ही इस बैठक का उद्देश्य था।


Conclusion: गौरतलब है कि केदारनाथ धाम में अपनी सेवाएं देने वाली कुछ हेली कंपनियों के ऑपरेटर्स कालाबाजारी करने में उतारू है। आम श्रद्धालुओं को मजबूरन टिकट ब्लैक में लेकर करीबन 15 से 20 हजार रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। परिस्थितियों को देखते हुए चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष पंडित शिव प्रसाद ममगाई ने भी टिकटों की कालाबाजारी होने पर अपनी भारी नाराजगी व्यक्त की थी।

नोट- कृपया बैठक की फोटो मेल से उठाने का कष्ट करें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.