मसूरीः अग्निशमन के सीएफओ राजेंद्र सिंह खाती ने मसूरी दमकल कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने अपने निरीक्षण में दफ्तर और दमकल स्टेशन की साफ-सफाई एवं सरकारी दस्तावेजों के रखरखाव पर संतुष्टि जताई. वहीं, उन्होंने बताया कि मसूरी दमकल कार्यालय के जीर्णोद्धार के लिए कार्य योजना तैयार किया जा चुका है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
सीएफओ राजेंद्र सिंह खाती ने बताया कि उन्होंने मसूरी के अग्निशमन स्टेशन का निरीक्षण किया और यहां पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार की ओर से जारी कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के बारे में अवगत कराया. साथ ही सभी को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों को स्वच्छता को लेकर भी पाठ पढ़ाया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: CM त्रिवेंद्र ने दिए सरकारी नौकरियों की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश
उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों को अनुशासन में रहते हुए अपने कार्य को करने को कहा. खासकर आपदा और दुर्घटना के समय पर लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा मुख्यालय और आपदा प्रबंधन की ओर से अग्निशमन स्टेशनों, उपकरणों को समय-समय पर अपडेट किया जाता है. नई तकनीकी के उपकरण भी उपलब्ध कराए जाते हैं, जिसे लेकर वो संबंधित कर्मचारी और अधिकारियों को उपकरणों को लेकर ट्रेनिंग भी देते हैं.