ETV Bharat / state

देहरादून में केंद्रीय कृषि अधिकारी ने रेशम फेडरेशन की जानी प्रगति, दिए ये सुझाव

कृषि मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव संजीव कुमार ने देहरादून पहुंचकर रेशम फेडरेशन की प्रगति को जाना. साथ ही लोगों की परेशानियों के बारे में पूछा. इस दौरान उन्होंने रेशम की क्वालिटी की जमकर तारीफ की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 11:39 AM IST

देहरादून: कृषि मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव संजीव कुमार एक दिवसीय दौरे पर देहरादून आए हैं. इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग, रेशम विभाग के अधिकारियों के साथ केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की. वहीं देहरादून प्रेमनगर में मौजूद रेशम फेडरेशन के मुख्यालय सिल्क पार्क भवन में फेडरेशन द्वारा संचालित कार्यक्रमों का अवलोकन किया.

रेशम फेडरेशन मुख्यालय में निदेशक रेशम आनंद यादव ने अपर सचिव, भारत सरकार का स्वागत किया. साथ ही उप निदेशक रेशम प्रदीप कुमार ने कृषि मंत्रालय के अपर सचिव को संचालित विभागीय योजनाओं को लेकर जानकारी दी. फेडरेशन ने संचालित गतिविधियों में बुनाई कार्यशाला, सिल्क पार्क और ट्विस्टिंग इकाई के अलावा सिल्क पार्क भवन में मौजूद अन्य संस्थाओं के कार्यालय का निरीक्षण किया गया. केंद्र से आए अधिकारियों ने फेडरेशन के वार्षिक टर्नओवर के साथ साथ प्रदेश में बनाये जा रहे उत्पादों, लाभार्थियों और बुनकरों के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
पढ़ें-मसूरी के 46 होटल तय सीमा से अधिक यूज कर रहे पानी, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लेगा एक्शन!

उत्तराखंड रेशम निदेशालय ने केंद्रीय अधिकारियों को बताया कि संघ ने पिछले वित्तीय वर्ष में 65 लाख से ज्यादा मूल्य के वस्त्र विक्रय किये. साथ ही तकरीबन 1.67 करोड़ के वस्त्र अभी भी स्टॉक में हैं. इस वित्तीय वर्ष में कपड़ा उत्पादन में और ज्यादा वृद्धि की जा रही है. साथ ही मार्केटिंग के लिए तेजी से कार्ययोजना बनाई जा रही है. रेशम फेडरेशन के प्रबंधक मातबर कंडारी ने केंद्रीय अधिकारियों को जानकारी दी कि फेडरेशन ने इस वित्तीय वर्ष में तकरीबन 60 नये बुनकरों को ट्रेनिंग दे कर उन्हें रेशम बुनाई के प्रोग्राम से जोड़ा है.

रेशम फेडरेशन से मिली तमाम जानकारियों पर भारत सरकार के अधिकारियों ने संतुष्टि जाहिर की. साथ ही रेशम की क्वालिटी की भी तारीफ की. यही नहीं उन्होंने ब्रांड दून सिल्क की बेहतर ब्रांडिंग और प्रचार-प्रसार के भी सुझाव फेडरेशन को दिये. भारत सरकार के अधिकारी ने दून सिल्क के स्टोर का और आउटलेट खोलने का सुझाव दिया और सेल बढ़ाने के लिए मौजूदा समय की मार्केट रणनीति बनाने के निर्देश दिये.

देहरादून: कृषि मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव संजीव कुमार एक दिवसीय दौरे पर देहरादून आए हैं. इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग, रेशम विभाग के अधिकारियों के साथ केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की. वहीं देहरादून प्रेमनगर में मौजूद रेशम फेडरेशन के मुख्यालय सिल्क पार्क भवन में फेडरेशन द्वारा संचालित कार्यक्रमों का अवलोकन किया.

रेशम फेडरेशन मुख्यालय में निदेशक रेशम आनंद यादव ने अपर सचिव, भारत सरकार का स्वागत किया. साथ ही उप निदेशक रेशम प्रदीप कुमार ने कृषि मंत्रालय के अपर सचिव को संचालित विभागीय योजनाओं को लेकर जानकारी दी. फेडरेशन ने संचालित गतिविधियों में बुनाई कार्यशाला, सिल्क पार्क और ट्विस्टिंग इकाई के अलावा सिल्क पार्क भवन में मौजूद अन्य संस्थाओं के कार्यालय का निरीक्षण किया गया. केंद्र से आए अधिकारियों ने फेडरेशन के वार्षिक टर्नओवर के साथ साथ प्रदेश में बनाये जा रहे उत्पादों, लाभार्थियों और बुनकरों के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
पढ़ें-मसूरी के 46 होटल तय सीमा से अधिक यूज कर रहे पानी, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लेगा एक्शन!

उत्तराखंड रेशम निदेशालय ने केंद्रीय अधिकारियों को बताया कि संघ ने पिछले वित्तीय वर्ष में 65 लाख से ज्यादा मूल्य के वस्त्र विक्रय किये. साथ ही तकरीबन 1.67 करोड़ के वस्त्र अभी भी स्टॉक में हैं. इस वित्तीय वर्ष में कपड़ा उत्पादन में और ज्यादा वृद्धि की जा रही है. साथ ही मार्केटिंग के लिए तेजी से कार्ययोजना बनाई जा रही है. रेशम फेडरेशन के प्रबंधक मातबर कंडारी ने केंद्रीय अधिकारियों को जानकारी दी कि फेडरेशन ने इस वित्तीय वर्ष में तकरीबन 60 नये बुनकरों को ट्रेनिंग दे कर उन्हें रेशम बुनाई के प्रोग्राम से जोड़ा है.

रेशम फेडरेशन से मिली तमाम जानकारियों पर भारत सरकार के अधिकारियों ने संतुष्टि जाहिर की. साथ ही रेशम की क्वालिटी की भी तारीफ की. यही नहीं उन्होंने ब्रांड दून सिल्क की बेहतर ब्रांडिंग और प्रचार-प्रसार के भी सुझाव फेडरेशन को दिये. भारत सरकार के अधिकारी ने दून सिल्क के स्टोर का और आउटलेट खोलने का सुझाव दिया और सेल बढ़ाने के लिए मौजूदा समय की मार्केट रणनीति बनाने के निर्देश दिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.