ETV Bharat / state

चंपावत उपचुनाव: BJP बोली- 24 घंटे कार्यरत संगठन की है जीत, झूमे गणेश जोशी

चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस की उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को करारी शिकस्त दी है. सीएम धामी ने निर्मला गहतोड़ी को 55,025 वोट से हरा दिया. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी की जीत का जश्न भाजपा मुख्यालय देहरादून में जमकर मनाया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और ढोल नगाड़े की थाप पर नाचकर जमकर जश्न मनाया.

Celebration at BJP Headquarters
भाजपा मुख्यालय में जश्न
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 1:01 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 5:20 PM IST

देहरादून/मसूरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव को 55,025 वोटों से जीत (Pushkar Singh Dhami wins in Champawat by election) लिया है. चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी की जमानत जब्त हो चुकी है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस ऐतिहासिक जीत के बाद देहरादून में मौजूद भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर जश्न का माहौल है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जीत के रुझान आते ही सबसे पहले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भाजपा मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने पूरी महफिल लूटी. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और ढोल नगाड़े की थाप पर नाचकर जमकर जश्न मनाया.

सीएम धामी की जीत पर भाजपा मुख्यालय में जश्न
ये भी पढ़ेंः चंपावत उपचुनाव: धामी की 55,025 वोटों से धमाकेदार जीत, कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त, PM ने दी बधाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपचुनाव में हुई जीत के बाद भाजपा कार्यालय पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि यह चंपावत की जनता की जीत है. उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत के लिए चंपावत की जनता को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस धीरे-धीरे पूरे देश से गायब हो रही है. इस मौके पर भाजपा के संगठन महामंत्री अजय ने भी मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है. इसके लिए भाजपा का 24 घंटे काम कर रहा संगठन का मैनेजमेंट है. उन्होंने कहा कि ये जीत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत है.

मसूरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न: पहाड़ों की रानी मसूरी में भाजपा मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई. भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की जीत नहीं प्रदेश की जनता की जीत है. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत की जनता का आशीर्वाद मिला है और चंपावत की जनता ने पूरे प्रदेश को अपना आशीर्वाद दिया है, जिसके लिए पूरा प्रदेश उनका आभार व्यक्त करता है.

देहरादून/मसूरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव को 55,025 वोटों से जीत (Pushkar Singh Dhami wins in Champawat by election) लिया है. चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी की जमानत जब्त हो चुकी है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस ऐतिहासिक जीत के बाद देहरादून में मौजूद भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर जश्न का माहौल है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जीत के रुझान आते ही सबसे पहले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भाजपा मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने पूरी महफिल लूटी. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और ढोल नगाड़े की थाप पर नाचकर जमकर जश्न मनाया.

सीएम धामी की जीत पर भाजपा मुख्यालय में जश्न
ये भी पढ़ेंः चंपावत उपचुनाव: धामी की 55,025 वोटों से धमाकेदार जीत, कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त, PM ने दी बधाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपचुनाव में हुई जीत के बाद भाजपा कार्यालय पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि यह चंपावत की जनता की जीत है. उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत के लिए चंपावत की जनता को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस धीरे-धीरे पूरे देश से गायब हो रही है. इस मौके पर भाजपा के संगठन महामंत्री अजय ने भी मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है. इसके लिए भाजपा का 24 घंटे काम कर रहा संगठन का मैनेजमेंट है. उन्होंने कहा कि ये जीत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत है.

मसूरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न: पहाड़ों की रानी मसूरी में भाजपा मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई. भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की जीत नहीं प्रदेश की जनता की जीत है. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत की जनता का आशीर्वाद मिला है और चंपावत की जनता ने पूरे प्रदेश को अपना आशीर्वाद दिया है, जिसके लिए पूरा प्रदेश उनका आभार व्यक्त करता है.

Last Updated : Jun 3, 2022, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.