ETV Bharat / state

राज्य स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान - शहीदों को श्रद्धांजलि

राज्य स्थापना दिवस को लेकर राज्य में जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. तो वहीं, पिथौरागढ़ में स्थापना दिवस समारोह विवादों में रहा. मसूरी में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर गढ़ भोज का आयोजन किया गया और नशे को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई.

State Foundation Day
राज्य स्थापना दिवस
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 10:07 PM IST

देहरादून/चम्पावत/खटीमा/मसूरी/बेरीनाग/टनकपुर/टिहरी/पिथौरागढ़/अल्मोड़ा: उत्तराखंड में आज 20 साल को हो गया है, जिसकी धूम पूरे प्रदेश में है. प्रदेश में कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, तो कहीं राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. तो कहीं, विपक्षियों ने सरकार पर सवाल खड़े किए. वहीं, अल्मोड़ा के राज्य आंदोलनकारी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि उनके सपनों का उत्तराखंड आज भी नहीं बन पाया है.

चंपावत जिला मुख्यालय में राज्य स्थापना दिवस की 21वीं वर्षगांठ बेहद धूमधाम तरीके से मनाई गई, जिले के प्रभारी मंत्री और सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने गोरलचौड़ मैदान में फीता काटकर राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों और विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने विकास प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों की पीठ थपथपाई. इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़ कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी.

State Foundation Day
प्रदर्शनी का शिक्षा मंत्री ने किया निरीक्षण.

विकास के आयाम छू रहा प्रदेश

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य के शहीदों के सपनों को साकार करते हुए आज राज्य विकास के निरंतर नए आयाम प्राप्त कर रहा है.

पर्यटन सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार नए-नए पर्यटन डेस्टिनेशन को विकसित करने में लगी है. प्रदेश का पर्यटन विभाग एडवेंचर टूरिज़्म के साथ साथ ही धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महाभारत सर्किट, रामायण सर्किट और दैवीय सर्किट को विकसित करने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है. महाराज ने कहा कि कोविड-19 के बाद उत्तराखंड आए प्रवासियों के लिए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के अंतर्गत निजी व्यवसाय करने वालों के लिए पर्यटन विभाग ने आसान ऋण का प्रावधान किया.

मसूरी में पहाड़ी व्यंजनों का गढ़ भोज

मसूरी के पंकज अग्रवाल लगातार पहाड़ी व्यंजनों को देश के विभिन्न प्रदेशों में प्रसारित करने के साथ लोगों को व्यंजनों का स्वाद चखा रहे हैं. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर भी उन्होंने लंढौर में उत्तराखंड के व्यंजनों को लेकर गढ़ भोज का आयोजन किया गया. जहां पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद चखा. इस मौके पर पंकज ने कहा कि उत्तराखंड के लोग अपनी संस्कृति और खानपान से दूर जा रहे है. इसको बचाये जाने को लेकर सरकार और लोगों को ठोस कदम उठाये जाने जरूरी है.

State Foundation Day
मसूरी में गढ़ भोज का आयोजन

मसूरी में नशे को लेकर जागरुकता रैली

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मसूरी में नशे के खिलाफ मसूरी महिला कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से जागरुकता रैली निकाली. रैली के माध्यम से युवाओं और छात्र-छात्राओं ने नशे से होने वाली विकृतियों की जानकारी दी. साथ ही नशे से दूर करने की सलाह भी दी. यह रैली मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर और एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष जगपाल गुसाई ने नेतृत्व में मसूरी गांधी चौक से लेकर मसूरी शहीद स्थल निकाली गई.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि, कहा- नहीं भूल सकते उनके संघर्ष

कांग्रेस का 'क्या खोया क्या पाया' विषय पर गोष्ठी

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भी इन 20 वर्षों में उत्तराखंड ने 'क्या खोया क्या पाया' विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह शामिल हुए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य निर्माण में सभी वर्गों के लोगों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की आवाज देशभर में बुलंद रही. इन 20 वर्षों में उत्तराखंड में अनेक उतार-चढ़ाव आए. आज भी उत्तराखंड के सामने अनेकों चुनौतियां मौजूद हैं. ऐसे में सरकार को इन चुनौतियों से निपटने की तैयारी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सामने आज भी सबसे बड़ी चुनौती राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में हो रहे पलायन की है. जिसे रोकने के ठोस प्रयास होना चाहिए.

एसडीएम ने क्षेत्र के राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित

चम्पावत जिले की टनकपुर तहसील परिसर में भी राज्य स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर तहसील टनकपुर में एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफलटिया की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान टनकपुर एसडीएम ने क्षेत्र के राज्य आंदोलनकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकारों व तहसील कर्मियों को सम्मानित किया.

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शहीदों को अर्पित किए श्रद्धासुमन

टिहरी जनपद के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कुलणा मार्केट स्थित शहीद स्मारक पर शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस मौके पर धन सिंह रावत ने कहा कि हमारी सरकार राज्य आंदोनकारियों के सपनों को साकार करने के लिए काम कर रही है. देश का प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री ईमानदारी पूर्वक काम कर रहे हैं, इसीलिए अधिकारी कर्मचारी भी ईमानदारी पूर्वककार्य कर रहे हैं. प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता रही है.

State Foundation Day
शहीदों को श्रद्धांजलि.

शहीद स्व. यशोधर बेंजवाल के बेटे को किया गया सम्मानित

रुद्रप्रयाग में विकास भवन सभागार में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य मंत्री/राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष बृज भूषण गैरोला ने 'बातें कम, काम ज्यादा' पुस्तिका का विमोचन किया. इसके साथ ही राज्य आंदोलन में शहीद हुए बेंजी गांव के स्व. यशोधर बेंजवाल के पुत्र संदीप बेंजवाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मनित किया गया. इस मौके पर गैरोला सभी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं.

State Foundation Day
रुद्रप्रयाग में पुस्तिका का विमोचन.

पढ़ें- राज्य स्थापना दिवस: उत्तराखंड में जश्न का माहौल, गढ़वाली गीतों पर जमकर थिरके MLA गणेश जोशी

खटीमा में भी शहीदों को किया गया याद

पूरे प्रदेश में आज राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्तराखंड राज्य आंदोलन की जननी खटीमा में भी राज्य निर्माण की 21वीं वर्षगांठ को शहीदों को याद कर मनाया गया. खटीमा रेलवे स्टेशन के पास स्थित शहीद पार्क में नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए सातों शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

बेरीनाग में कांग्रेस ने राज्य सरकार बेरोजगारी पर घेरा

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर लोनिवि के अतिथि गृह में कांग्रेसी कार्यकताओं ने एक गोष्ठी का आयोजन किया. राज्य निर्माण में शहीद हुए राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजली दी. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार को प्रदेश के प्रशिक्षित बेरोजागारों को नियुक्ति देने और प्रदेश के विकास के लिए नई योजनाएं शुरू करनी चाहिए थीं. सरकार विभिन्न पदों में विज्ञप्ति निकालकर बेरोजगारों से धन एकत्र कर रही है, पिछले चार वर्षो में कोई भी पद इनके द्वारा नहीं भरे गये है. साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार प्रदेश के युवाओं को ठगने का काम कर रही है.

काशीपुर में राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान

उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस के मौके पूरे प्रदेश भर में राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान किया गया. तो वहीं, काशीपुर भी इससे अछूता नहीं रहा. काशीपुर में तहसील परिसर में राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करने के साथ ही स्कूलों में संस्थानों में राज्य स्थापना दिवस मनाया गया. बाजपुर में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने स्वास्थ्यकर्मियों एवं कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया.

पिथौरागढ़ में विवादों में रहा राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम

पिथौरागढ़ जिले में राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम खासा विवादों में रहा. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता को लेकर सवाल खड़े किए हैं. चुफाल का कहना है कि कार्यक्रम की अध्यक्षता केएमवीएन के अध्यक्ष से कराई गई, जो चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान है. साथ ही चुफाल ने इसे विशेषाधिकार हनन का मामला बताया है और कहा कि इसे वे विधानसभा सत्र में उठाएंगे. राज्य स्थापना के कार्यक्रम का भी चुफाल एक बार फिर बॉयकाट किया, लेकिन डीएम के मनाने पर वे कार्यक्रम में लौट आए.

खुद को ठगा महसूस कर रहे अल्मोड़ा के राज्य आंदोलनकारी

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जहां सरकार हर जिलों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर इसको सेलिब्रेट कर रही है, वहीं. जिनके संघर्ष के बदौलत यह राज्य मिला आज वह अपने सपनो के अनुरूप राज्य नहीं बन पाने से ठगे महसूस कर रहे हैं. अल्मोड़ा में आज राज्य आंदोलनकारियों ने शहीदों व राज्य आंदोलनकारियों के अनुरूप राज्य की अवधारणा साकार नहीं होने पर गांधी पार्क में नारेबाजी करते हुए धरना दिया.

इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी शिवराज बनौला ने कहा कि राज्य के युवाओं को पहाड़ में ही रोजगार देने, राज्य की जनता को शिक्षा स्वास्थ्य की बेहतर सेवाएं प्रदान करने और जिस विकास की अवधारणा के लिए राज्य की स्थापना की गयी थी. उस दिशा मे कार्य करना तो दूर सरकारें उस दिशा मे सकारात्मक सोच भी नहीं दिखा पा रही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद जो थोड़ा बहुत विकास हुआ है, जो सड़के बन रहीं हैं वे परिवहन की सुविधा से वंचित हैं. पर्वतीय क्षेत्र से जनता का पलायन पहले से और अधिक तेज हो गया है लेकिन सरकार उस ओर आँख बंद कर बैठी हैं.

रुद्रप्रयाग में प्रदर्शन

निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की जांच और नियमित जलापूर्ति की मांग को लेकर जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम कार्यालय के सम्मुख उपवास किया. इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया.

आप का संकल्प दिवस

शहीदों के सपनों का उत्तराखंड न बन पाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के तौर पर मनाया. संकल्प दिवस पर आप के सभी कार्यकर्ताओ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उत्तराखंड के शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया.

कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रामनगर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया इस दौरान बंशीधर भगत ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार उत्तराखंड में पलायन को रोकने के लिए गंभीर है और इस विषय पर जल्द ही 10 हजार वन विभाग में नौकरियां दी जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि पहाड़ों में चीड़ की लकड़ी से बिजली बनाई जा रही है, जिससे कई लोगों को रोजगार मिल रहा है. बंशीधर भगत ने कहा कि पलायन इस समय कोरोना के चलते कुछ हद तक रुका है, क्योंकि लोग शहरों से पहाड़ों की तरफ लौटे हैं.

राज्य स्थापना दिवस पर

प्रोजेक्ट बियोंड एजुकेशन मुम्बई ने राजकीय महाविद्यालय बनबसा में एक कैरियर गाइडेंस और मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया. सेमिनार में संस्था के संरक्षक कैलाश उदय चंद ने महाविद्यालय के 26 गरीब, मेघावी छात्रों की फीस के लिए 40 हजार रुपए का चेक और प्रथम वर्ष में प्रवेश किए 13 बच्चों को यूनिफॉर्म सौंपा. संस्था पिछले साढ़े तीन साल से महाविद्यालय के साथ ऐसे ही काम कर रही है. समय-समय पर सेमिनार, कॉम्पिटीशन, खेल को बढ़ावा, अंग्रेजी की ऑनलाइन स्पीकिंग क्लास आदि कार्य संस्था से चल रहे हैं.

हरिद्वार में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हरिद्वार में नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों कर्मचारियों को कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में निगम कर्मचारियों ने दिन-रात जनता की सेवा की है. लॉकडाउन के दौरान जहां लोग अपने घरों में थे. वहीं निगम कर्मचारी सड़कों पर पूरी निष्ठा और मेहनत से अपनी ड्यूटी कर रहे थे.

देहरादून/चम्पावत/खटीमा/मसूरी/बेरीनाग/टनकपुर/टिहरी/पिथौरागढ़/अल्मोड़ा: उत्तराखंड में आज 20 साल को हो गया है, जिसकी धूम पूरे प्रदेश में है. प्रदेश में कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, तो कहीं राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. तो कहीं, विपक्षियों ने सरकार पर सवाल खड़े किए. वहीं, अल्मोड़ा के राज्य आंदोलनकारी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि उनके सपनों का उत्तराखंड आज भी नहीं बन पाया है.

चंपावत जिला मुख्यालय में राज्य स्थापना दिवस की 21वीं वर्षगांठ बेहद धूमधाम तरीके से मनाई गई, जिले के प्रभारी मंत्री और सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने गोरलचौड़ मैदान में फीता काटकर राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों और विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने विकास प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों की पीठ थपथपाई. इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़ कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी.

State Foundation Day
प्रदर्शनी का शिक्षा मंत्री ने किया निरीक्षण.

विकास के आयाम छू रहा प्रदेश

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य के शहीदों के सपनों को साकार करते हुए आज राज्य विकास के निरंतर नए आयाम प्राप्त कर रहा है.

पर्यटन सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार नए-नए पर्यटन डेस्टिनेशन को विकसित करने में लगी है. प्रदेश का पर्यटन विभाग एडवेंचर टूरिज़्म के साथ साथ ही धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महाभारत सर्किट, रामायण सर्किट और दैवीय सर्किट को विकसित करने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है. महाराज ने कहा कि कोविड-19 के बाद उत्तराखंड आए प्रवासियों के लिए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के अंतर्गत निजी व्यवसाय करने वालों के लिए पर्यटन विभाग ने आसान ऋण का प्रावधान किया.

मसूरी में पहाड़ी व्यंजनों का गढ़ भोज

मसूरी के पंकज अग्रवाल लगातार पहाड़ी व्यंजनों को देश के विभिन्न प्रदेशों में प्रसारित करने के साथ लोगों को व्यंजनों का स्वाद चखा रहे हैं. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर भी उन्होंने लंढौर में उत्तराखंड के व्यंजनों को लेकर गढ़ भोज का आयोजन किया गया. जहां पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद चखा. इस मौके पर पंकज ने कहा कि उत्तराखंड के लोग अपनी संस्कृति और खानपान से दूर जा रहे है. इसको बचाये जाने को लेकर सरकार और लोगों को ठोस कदम उठाये जाने जरूरी है.

State Foundation Day
मसूरी में गढ़ भोज का आयोजन

मसूरी में नशे को लेकर जागरुकता रैली

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मसूरी में नशे के खिलाफ मसूरी महिला कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से जागरुकता रैली निकाली. रैली के माध्यम से युवाओं और छात्र-छात्राओं ने नशे से होने वाली विकृतियों की जानकारी दी. साथ ही नशे से दूर करने की सलाह भी दी. यह रैली मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर और एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष जगपाल गुसाई ने नेतृत्व में मसूरी गांधी चौक से लेकर मसूरी शहीद स्थल निकाली गई.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि, कहा- नहीं भूल सकते उनके संघर्ष

कांग्रेस का 'क्या खोया क्या पाया' विषय पर गोष्ठी

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भी इन 20 वर्षों में उत्तराखंड ने 'क्या खोया क्या पाया' विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह शामिल हुए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य निर्माण में सभी वर्गों के लोगों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की आवाज देशभर में बुलंद रही. इन 20 वर्षों में उत्तराखंड में अनेक उतार-चढ़ाव आए. आज भी उत्तराखंड के सामने अनेकों चुनौतियां मौजूद हैं. ऐसे में सरकार को इन चुनौतियों से निपटने की तैयारी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सामने आज भी सबसे बड़ी चुनौती राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में हो रहे पलायन की है. जिसे रोकने के ठोस प्रयास होना चाहिए.

एसडीएम ने क्षेत्र के राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित

चम्पावत जिले की टनकपुर तहसील परिसर में भी राज्य स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर तहसील टनकपुर में एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफलटिया की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान टनकपुर एसडीएम ने क्षेत्र के राज्य आंदोलनकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकारों व तहसील कर्मियों को सम्मानित किया.

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शहीदों को अर्पित किए श्रद्धासुमन

टिहरी जनपद के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कुलणा मार्केट स्थित शहीद स्मारक पर शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस मौके पर धन सिंह रावत ने कहा कि हमारी सरकार राज्य आंदोनकारियों के सपनों को साकार करने के लिए काम कर रही है. देश का प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री ईमानदारी पूर्वक काम कर रहे हैं, इसीलिए अधिकारी कर्मचारी भी ईमानदारी पूर्वककार्य कर रहे हैं. प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता रही है.

State Foundation Day
शहीदों को श्रद्धांजलि.

शहीद स्व. यशोधर बेंजवाल के बेटे को किया गया सम्मानित

रुद्रप्रयाग में विकास भवन सभागार में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य मंत्री/राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष बृज भूषण गैरोला ने 'बातें कम, काम ज्यादा' पुस्तिका का विमोचन किया. इसके साथ ही राज्य आंदोलन में शहीद हुए बेंजी गांव के स्व. यशोधर बेंजवाल के पुत्र संदीप बेंजवाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मनित किया गया. इस मौके पर गैरोला सभी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं.

State Foundation Day
रुद्रप्रयाग में पुस्तिका का विमोचन.

पढ़ें- राज्य स्थापना दिवस: उत्तराखंड में जश्न का माहौल, गढ़वाली गीतों पर जमकर थिरके MLA गणेश जोशी

खटीमा में भी शहीदों को किया गया याद

पूरे प्रदेश में आज राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्तराखंड राज्य आंदोलन की जननी खटीमा में भी राज्य निर्माण की 21वीं वर्षगांठ को शहीदों को याद कर मनाया गया. खटीमा रेलवे स्टेशन के पास स्थित शहीद पार्क में नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए सातों शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

बेरीनाग में कांग्रेस ने राज्य सरकार बेरोजगारी पर घेरा

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर लोनिवि के अतिथि गृह में कांग्रेसी कार्यकताओं ने एक गोष्ठी का आयोजन किया. राज्य निर्माण में शहीद हुए राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजली दी. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार को प्रदेश के प्रशिक्षित बेरोजागारों को नियुक्ति देने और प्रदेश के विकास के लिए नई योजनाएं शुरू करनी चाहिए थीं. सरकार विभिन्न पदों में विज्ञप्ति निकालकर बेरोजगारों से धन एकत्र कर रही है, पिछले चार वर्षो में कोई भी पद इनके द्वारा नहीं भरे गये है. साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार प्रदेश के युवाओं को ठगने का काम कर रही है.

काशीपुर में राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान

उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस के मौके पूरे प्रदेश भर में राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान किया गया. तो वहीं, काशीपुर भी इससे अछूता नहीं रहा. काशीपुर में तहसील परिसर में राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करने के साथ ही स्कूलों में संस्थानों में राज्य स्थापना दिवस मनाया गया. बाजपुर में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने स्वास्थ्यकर्मियों एवं कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया.

पिथौरागढ़ में विवादों में रहा राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम

पिथौरागढ़ जिले में राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम खासा विवादों में रहा. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता को लेकर सवाल खड़े किए हैं. चुफाल का कहना है कि कार्यक्रम की अध्यक्षता केएमवीएन के अध्यक्ष से कराई गई, जो चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान है. साथ ही चुफाल ने इसे विशेषाधिकार हनन का मामला बताया है और कहा कि इसे वे विधानसभा सत्र में उठाएंगे. राज्य स्थापना के कार्यक्रम का भी चुफाल एक बार फिर बॉयकाट किया, लेकिन डीएम के मनाने पर वे कार्यक्रम में लौट आए.

खुद को ठगा महसूस कर रहे अल्मोड़ा के राज्य आंदोलनकारी

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जहां सरकार हर जिलों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर इसको सेलिब्रेट कर रही है, वहीं. जिनके संघर्ष के बदौलत यह राज्य मिला आज वह अपने सपनो के अनुरूप राज्य नहीं बन पाने से ठगे महसूस कर रहे हैं. अल्मोड़ा में आज राज्य आंदोलनकारियों ने शहीदों व राज्य आंदोलनकारियों के अनुरूप राज्य की अवधारणा साकार नहीं होने पर गांधी पार्क में नारेबाजी करते हुए धरना दिया.

इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी शिवराज बनौला ने कहा कि राज्य के युवाओं को पहाड़ में ही रोजगार देने, राज्य की जनता को शिक्षा स्वास्थ्य की बेहतर सेवाएं प्रदान करने और जिस विकास की अवधारणा के लिए राज्य की स्थापना की गयी थी. उस दिशा मे कार्य करना तो दूर सरकारें उस दिशा मे सकारात्मक सोच भी नहीं दिखा पा रही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद जो थोड़ा बहुत विकास हुआ है, जो सड़के बन रहीं हैं वे परिवहन की सुविधा से वंचित हैं. पर्वतीय क्षेत्र से जनता का पलायन पहले से और अधिक तेज हो गया है लेकिन सरकार उस ओर आँख बंद कर बैठी हैं.

रुद्रप्रयाग में प्रदर्शन

निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की जांच और नियमित जलापूर्ति की मांग को लेकर जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम कार्यालय के सम्मुख उपवास किया. इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया.

आप का संकल्प दिवस

शहीदों के सपनों का उत्तराखंड न बन पाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के तौर पर मनाया. संकल्प दिवस पर आप के सभी कार्यकर्ताओ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उत्तराखंड के शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया.

कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रामनगर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया इस दौरान बंशीधर भगत ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार उत्तराखंड में पलायन को रोकने के लिए गंभीर है और इस विषय पर जल्द ही 10 हजार वन विभाग में नौकरियां दी जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि पहाड़ों में चीड़ की लकड़ी से बिजली बनाई जा रही है, जिससे कई लोगों को रोजगार मिल रहा है. बंशीधर भगत ने कहा कि पलायन इस समय कोरोना के चलते कुछ हद तक रुका है, क्योंकि लोग शहरों से पहाड़ों की तरफ लौटे हैं.

राज्य स्थापना दिवस पर

प्रोजेक्ट बियोंड एजुकेशन मुम्बई ने राजकीय महाविद्यालय बनबसा में एक कैरियर गाइडेंस और मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया. सेमिनार में संस्था के संरक्षक कैलाश उदय चंद ने महाविद्यालय के 26 गरीब, मेघावी छात्रों की फीस के लिए 40 हजार रुपए का चेक और प्रथम वर्ष में प्रवेश किए 13 बच्चों को यूनिफॉर्म सौंपा. संस्था पिछले साढ़े तीन साल से महाविद्यालय के साथ ऐसे ही काम कर रही है. समय-समय पर सेमिनार, कॉम्पिटीशन, खेल को बढ़ावा, अंग्रेजी की ऑनलाइन स्पीकिंग क्लास आदि कार्य संस्था से चल रहे हैं.

हरिद्वार में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हरिद्वार में नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों कर्मचारियों को कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में निगम कर्मचारियों ने दिन-रात जनता की सेवा की है. लॉकडाउन के दौरान जहां लोग अपने घरों में थे. वहीं निगम कर्मचारी सड़कों पर पूरी निष्ठा और मेहनत से अपनी ड्यूटी कर रहे थे.

Last Updated : Nov 9, 2020, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.