ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र के दफ्तर में बंटी मिठाई, लोगों ने समझा सियासी लेकिन माजरा था कुछ और - पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दफ्तर की जो तस्वीर देखने को मिल रही है, उससे लग रहा है कि जैसे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर उत्तराखंड की कमान संभालने जा रहे हैं. मिठाई बंट रही थी. लोगों ने जो समझा उसके उलट माजरा कुछ और था.

Uttarakhand Politics
उत्तराखंड सियासी संकट
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 2:02 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 3:43 PM IST

देहरादून: आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नेहरू कॉलोनी स्थित अपने कार्यालय में पूर्व में भाजपा कार्यकाल में हुये विकास कार्यों और कोविड की रोकथाम के लिये सरकार द्वारा उठाये गए महत्वपूर्ण कदमों को लेकर एक समर्थक वीरेंद्र मयंक उर्फ़ वीरेंद्र प्रकाश द्वारा स्वरचित और स्वयं गाये दो वीडियो गीतों का विमोचन किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री ने दोनों गीतों का शुभारंभ किया. वीरेंद्र प्रकाश ने कहा कि इन वीडियो गीतों को गाने और लिखने की प्रेरणा रंगकर्मी घन्ना भाई से मिली. गीतों की लॉन्चिंग पर वीरेंद्र प्रकाश ने त्रिवेंद्र और सभी मौजूद लोगों को मिठाई खिलाई. पूर्व सीएम ने घन्ना भाई और वीरेंद्र प्रकाश को बधाई दी.

इस अवसर पर महापौर देहरादून सुनील उनियाल (गामा), बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती उषा नेगी, पूर्व राज्य मंत्री बृजभूषण गैरोला आदि लोग मौजूद थे.

क्या उत्तराखंड में फिर से त्रिवेंद्र ?

बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ है. तमाम विधायक वहां मौजूद हैं. यही नहीं, कार्यकर्ताओं ने उत्साह में मिठाइयां भी बांट दी हैं. ऐसे में विधायक दल की बैठक से पहले ही चर्चाओं का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर उत्तराखंड की कमान संभालने जा रहे हैं.

पढ़ें- EXCLUSIVE: सीएम की दौड़ में बिशन सिंह चुफाल, ETV भारत से खास बातचीत

पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश भी इस ओर ही इशारा करता है कि नाम लगभग तय हो गया है. ऐसे में भाजपा प्रदेश कार्यालय में 3 बजे होने वाले विधायक मंडल दल की बैठक में औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी.

9 मार्च 2021 को त्रिवेंद्र सिंह रावत को अचानक अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. तब इस्तीफा देने के बाद जब त्रिवेंद्र से पूछा गया था कि उन्हें क्यों हटाया गया तो उन्होंने कहा था कि ये दिल्ली वालों से पूछो. त्रिवेंद्र रावत को हटाने के बाद तीरथ को सीएम बनाया गया था. अब तीरथ भी सीएम के रूप में इतिहास हो चुके हैं. त्रिवेंद्र के दफ्तर में विधानमंडल दल की बैठक से पहले मिठाई बांटने के दृश्य कौतुहल पैदा कर रहे हैं, हालांकि वो ही सीएम बनेंगे इसकी पुष्टि अभी नहीं है.

देहरादून: आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नेहरू कॉलोनी स्थित अपने कार्यालय में पूर्व में भाजपा कार्यकाल में हुये विकास कार्यों और कोविड की रोकथाम के लिये सरकार द्वारा उठाये गए महत्वपूर्ण कदमों को लेकर एक समर्थक वीरेंद्र मयंक उर्फ़ वीरेंद्र प्रकाश द्वारा स्वरचित और स्वयं गाये दो वीडियो गीतों का विमोचन किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री ने दोनों गीतों का शुभारंभ किया. वीरेंद्र प्रकाश ने कहा कि इन वीडियो गीतों को गाने और लिखने की प्रेरणा रंगकर्मी घन्ना भाई से मिली. गीतों की लॉन्चिंग पर वीरेंद्र प्रकाश ने त्रिवेंद्र और सभी मौजूद लोगों को मिठाई खिलाई. पूर्व सीएम ने घन्ना भाई और वीरेंद्र प्रकाश को बधाई दी.

इस अवसर पर महापौर देहरादून सुनील उनियाल (गामा), बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती उषा नेगी, पूर्व राज्य मंत्री बृजभूषण गैरोला आदि लोग मौजूद थे.

क्या उत्तराखंड में फिर से त्रिवेंद्र ?

बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ है. तमाम विधायक वहां मौजूद हैं. यही नहीं, कार्यकर्ताओं ने उत्साह में मिठाइयां भी बांट दी हैं. ऐसे में विधायक दल की बैठक से पहले ही चर्चाओं का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर उत्तराखंड की कमान संभालने जा रहे हैं.

पढ़ें- EXCLUSIVE: सीएम की दौड़ में बिशन सिंह चुफाल, ETV भारत से खास बातचीत

पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश भी इस ओर ही इशारा करता है कि नाम लगभग तय हो गया है. ऐसे में भाजपा प्रदेश कार्यालय में 3 बजे होने वाले विधायक मंडल दल की बैठक में औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी.

9 मार्च 2021 को त्रिवेंद्र सिंह रावत को अचानक अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. तब इस्तीफा देने के बाद जब त्रिवेंद्र से पूछा गया था कि उन्हें क्यों हटाया गया तो उन्होंने कहा था कि ये दिल्ली वालों से पूछो. त्रिवेंद्र रावत को हटाने के बाद तीरथ को सीएम बनाया गया था. अब तीरथ भी सीएम के रूप में इतिहास हो चुके हैं. त्रिवेंद्र के दफ्तर में विधानमंडल दल की बैठक से पहले मिठाई बांटने के दृश्य कौतुहल पैदा कर रहे हैं, हालांकि वो ही सीएम बनेंगे इसकी पुष्टि अभी नहीं है.

Last Updated : Jul 3, 2021, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.