ETV Bharat / state

मसूरी: निर्भया के दोषियों को फांसी होने की खुशी में महिलाओं ने मनाया जश्न

author img

By

Published : Mar 20, 2020, 8:28 PM IST

निर्भया के दोषियों को फांसी होने की खुशी में उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता जसवीर कौर के नेतृत्व में महिलाओं ने जश्न मनाया. इस दौरान अतिशबाजी भी की गई.

निर्भया को इंसाफ के बाद मसूरी में जश्न समाचार, celebration in mussoorie after justice to nirbhaya news
महिलाओं ने बनाया जश्न.

मसूरी: निर्भया के दोषियों को फांसी होने के बाद कई लोग, खासकर देश की महिलाएं जश्न मना रही हैं. आज सुबह निर्भया के चारों दोषियों को दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई है. ऐसे में उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता जसवीर कौर के नेतृत्व में महिलाओं ने भगत सिंह चौक पिक्चर पैलेस पर एकत्रित होकर जश्न मनाया.

महिलाओं ने बनाया जश्न.

इस मौके पर जमकर अतिशबाजी की गई. पत्रकारों से वार्ता करते हुए जसवीर कौर ने कहा कि न्यायालय में 7 साल की लड़ाई के बाद निर्भया को न्याय मिल सका. उन्होंने कहा कि निर्भया के साथ दरिंदगी करने वाले दोषियों को फांसी मिलने के बाद देश में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित समझ रही हैं.

यह भी पढ़ें-रानीखेत के देवलीखेत में झाड़ियों में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप

उन्होंने कहा कि निर्भया के दोषियों को सजा मिलने के बाद गंदी मानसिकता वाले लोगों में डर व्याप्त होगा. उन्होंने मांग की कि यदि किसी भी महिला के साथ दुराचार या छेड़छाड़ होता है तो ऐसे मामलों में दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए.

मसूरी: निर्भया के दोषियों को फांसी होने के बाद कई लोग, खासकर देश की महिलाएं जश्न मना रही हैं. आज सुबह निर्भया के चारों दोषियों को दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई है. ऐसे में उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता जसवीर कौर के नेतृत्व में महिलाओं ने भगत सिंह चौक पिक्चर पैलेस पर एकत्रित होकर जश्न मनाया.

महिलाओं ने बनाया जश्न.

इस मौके पर जमकर अतिशबाजी की गई. पत्रकारों से वार्ता करते हुए जसवीर कौर ने कहा कि न्यायालय में 7 साल की लड़ाई के बाद निर्भया को न्याय मिल सका. उन्होंने कहा कि निर्भया के साथ दरिंदगी करने वाले दोषियों को फांसी मिलने के बाद देश में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित समझ रही हैं.

यह भी पढ़ें-रानीखेत के देवलीखेत में झाड़ियों में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप

उन्होंने कहा कि निर्भया के दोषियों को सजा मिलने के बाद गंदी मानसिकता वाले लोगों में डर व्याप्त होगा. उन्होंने मांग की कि यदि किसी भी महिला के साथ दुराचार या छेड़छाड़ होता है तो ऐसे मामलों में दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.