देहरादून: इस आधुनिक दौर में खुशी जाहिर करने की एक परंपरा तेजी से बनती जा रही है. वो है पटाखे जलाकर और आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर करना. वर्तमान समय में खुशी जाहिर करने के लिए लोग दीपावली, शादी या फिर बड़े समारोह में पटाखे जलाकर अपनी खुशी जाहिर करते हैं. आखिर क्या है पटाखों का इतिहास ? कब से भारत में शुरू हुआ पटाखों का इस्तेमाल ? इसका क्या असर होता है पर्यावरण पर?
सनातन धर्म में दीपावली पर्व का विशेष महत्व है. रामायण के अनुसार दीपावली के दिन अयोध्या के राजा राम अपने 14 वर्ष के वनवास के बाद लौटे थे. राजा राम के लौटने पर अयोध्यावासियों का हृदय अपने परम प्रिय राजा के आने से प्रफुल्लित हो उठा था. तब भगवान राम के स्वागत में अयोध्यावासियों ने घी के दीपक जलाए. तब से आज तक पूरे देश में यह दिन दीपोत्सव के नाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. दीपावली पर्व का मुख्य उद्देश्य आपसी मतभेद को भूलकर हृदय में रोशनी भरना और समाज से जुड़ना है, लेकिन दीपावली का त्योहार मात्र आतिशबाजी तक ही सीमित रह गया है. ऐसे में हम अपनी प्राचीन दीये वाली दीपावली भी भूलते जा रहे हैं.
10वीं शताब्दी में हुई थी विस्फोटक पदार्थों की खोज
इतिहासकार प्रोफेसर गोसाईं की मानें तो विस्फोटक पदार्थ की खोज 10वीं शताब्दी के आसपास चीन से ब्लैक पाउडर के रूप में मिलती है और भारत में इस विस्फोटक पदार्थ को लाने का श्रेय मंगोलों को जाता है. उस दौरान मंगोल सभ्यता के लोग जब किसी अन्य राज्य को जीतते थे तो वह अपनी खुशी को पटाखे जलाकर और आतिशबाजी कर जताते थे. लेकिन साल 1667 में औरंगजेब शासनकाल में दीये जलाने और पटाखे जलाने पर पाबंदी लगा दी थी. इसके साथ ही ब्रिटिश काल में भी ब्रिटिश सरकार ने पटाखे के कानून को बहुत सख्त कर दिया था कि किसी भी तरह से पटाखे जलाना संभव नहीं था.
1940 के बाद भारत में शुरू हुआ पटाखों का प्रचलन
प्रो. गोसाईं की मानें तो देश में साल 1940 के बाद पटाखों का प्रचलन शुरू हुआ और विस्फोटक पदार्थों के कानून को सरल किया गया. इसके बाद देश में बहुतायत रूप में पटाखों का इस्तेमाल शुरू हुआ. ऐतिहासिक दस्तावेजों के अनुसार देश में सबसे पहले शिव काशी निर्माता नाम से पटाखों की फैक्ट्री खोली गयी, लेकिन साल 1940 से पहले दीपावली में मात्र दीपोत्सव का प्रचलन था.
10 से 15 गुना बढ़ जाता है PM10 और PM2.5 का स्तर
पर्यावरण विद डॉ. अनिल जोशी की मानें तो जिस तरह पटाखों का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसे स्वीकार भी किया जा सकता था, लेकिन पटाखे जलाने से वातावरण का जो हाल है वो प्राण घातक है. जिसका कारण यह है कि PM10 और PM 2.5 का स्तर बढ़ जाता है. पर्व की रात ज्यादा आतिशबाजी की होड़ शहर की आबोहवा को जहरीली बना देती है. जिसका सीधा दुष्प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है. दीपावली पर पटाखे PM वैल्यू करीब 10 से 15 गुना बढ़ जाते हैं. जो वातावरण में करीब 8 से 10 दिन तक रहते हैं. जो हमारे शरीर के लिए बहुत घातक हैं.
पढ़ें- वनवास के दौरान शहडोल के लखबरिया धाम पधारे थे श्रीराम
क्या है PM10 और PM2.5 ?
PM एक तरह से पार्टिकल पॉल्यूशन है. जो ठोस और तरल रूप में हवा में मौजूद होता है. ये कण धूल, पत्थर या सल्फर आदि किसी के हो सकते हैं. PM10 और PM2.5 का आशय हवा में मौजूद कणों के साइज से है. हवा में PM 2.5 की मात्रा 60 और PM10 की मात्रा 100 होने पर हवा को सांस लेने के लिए सुरक्षित माना जाता है. इससे अधिक मात्रा होने पर स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. जिससे स्वास संबधी तमाम बीमारियां होने लगती हैं.
देहरादून में पिछले साल दीपावली के बाद PM2.5 और PM10 की मात्रा
जगह | PM2.5 | PM10 |
पटेल नगर | 859 | 1330 |
झंडा चौक | 759 | 1131 |
सहारनपुर चौक | 756 | 1089 |
घंटाघर | 342 | 431 |