देहरादून: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं मंगलवार 22 सितंबर से शुरू हो रही हैं. इसके लिए स्कूलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंगलवार से शुरू होने जा रही कंपार्टमेंट परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई द्वारा गाइडलाइन तैयार की गई है. ताकि छात्र-छात्राएं सुरक्षित तरीके से परीक्षा दे सकें.
छात्रों की परीक्षाएं सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक होगी. कोविड-19 के चलते परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. जानकारी के अनुसार देहरादून में कुल 108 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL गर्ल तान्या को बचपन से था क्रिकेट का शौक, पिता का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
जहां एक कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महज 12 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई है. छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देने में परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए दुर्गम पहाड़ी जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्र में छात्र सैनिटाइजर और पानी की बोतल भी ले जा सकेंगे.