देहरादून: कैंट थाना क्षेत्र के दीपलोक कॉलोनी में बिंदाल में मकान निर्माण को लेकर सीबीसीआईडी में तैनात क्लर्क ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्लर्क धर्म डिमरी ने नशे में धुत होकर कॉलोनीवासियों के शाथ गाली-गलौच की. सूचना पर मौके पर पहुंची बिंदाल चौकी पुलिस ने क्लर्क को हिरासत में लिया.
बता दें, दीपलोक कॉलोनीवासियों के अनुसार सीबीसीआईडी देहरादून में लिपिक के पद पर तैनात धर्म डिमरी का पिछले कई दिनों से कॉलोनी में मकान निर्माण को लेकर कॉलोनीवासियों से झगड़ा चल रहा था. बीते रोज धर्म डिमरी ने नशे धुत होकर कॉलोनीवासियों के साथ झगड़ा शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने लोगों को जाति सूचक शब्द भी कहे.
पढ़ें- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की निर्माणधीन टनल में भू-धंसाव
हंगामा बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया और धर्म डिमरी को बिंदाल चौकी ले गए. थाना कैंट प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि हिरासत में लिए धर्म डिमरी का प्रेमनगर अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है. मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.