ETV Bharat / state

कुमाऊं के इस गांव पर इंटेलिजेंस की नजर, कहीं 'विदेशी कनेक्शन' तो नहीं?

Britain Flag Hoisted in Udham Singh Nagar उधम सिंह नगर से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं. दरअसल, उधम सिंह नगर के बरी गांव में एक शख्स ने अपने घर पर ब्रिटेन का झंडा फहरा दिया. मामला सामने आते ही शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. ताजा घटनाक्रम में इंटेलिजेंस की टीम एक्टिव होकर 'विदेशी कनेक्शन' की जांच कर रही है.

Hoisting British flag
घर पर फहराया ब्रिटेन का झंडा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 3, 2023, 7:09 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 8:36 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के तार अक्सर खालिस्तानियों से जुड़ते रहे हैं. बीते दिनों केंद्रीय जांच एजेंसियों ने उधम सिंह नगर जिले में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की थी. जहां से जांच एजेंसियों को कई इनपुट भी मिले थे. वहीं, अब पुलिस के सामने एक और मामला आया है जिसने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं. यहां सितारगंज रोड पर बरी गांव में बीते दिनों एक शख्स ने अपने घर पर ब्रिटेन का झंडा फहराया दिया था, जिसकी अब पुलिस और इंटेलिजेंस टीम जांच कर रही है. इससे पहले भी यूएस नगर में एनआईए रेड मार चुकी है.

पूरे मामले में अब उधम सिंह नगर के एसपी सिटी मनोज कत्याल का बयान सामने आया है. पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी थी कि बरी गांव में एक व्यक्ति ने अपने घर की छत पर ब्रिटेन का झंडा लगा रखा है, जिससे आसपास के गांव के लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शख्स के घर से ब्रिटेन का झंडा उतरवाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विदित कार्रवाई आगे बढ़ाई है.
ये भी पढ़ेंः उधमसिंह नगर में खालिस्तानी नेटवर्क पर होगा 'वार', एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कही ये बात

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उधम सिंह नगर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है. पुलिस के लिए इसलिए भी चुनौती बड़ी हो जाती है, क्योंकि लगातार पुलिस ऐसे लोगों की काउंसलिंग कर रही है. हालांकि, इस मामले में संबंधित धाराओं (153 ए 268 और 504 की धारा) में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब इस मामले में जो आरोपी है, उससे एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं कि आखिरकार उसने भारत का झंडा न लगाकर ब्रिटेन का झंडा क्यों अपने घर की छत पर फहराया?
ये भी पढ़ेंः उधमसिंह नगर-देहरादून में खालिस्तान-गैंगस्टर नेटवर्क पर NIA का एक्शन, गन हाउस मालिकों को हिरासत में लिया

एसपी सिटी मनोज कत्याल की मानें तो इंटेलिजेंस की टीम लगातार शख्स के बयान ले रही है, जिसने यह झंडा लगाया है, उसका नाम परमजीत सिंह है. ये भी जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिरकार कहीं इसका कोई विदेशी कनेक्शन तो नहीं है. फिलहाल, पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम बारीकी और हर एंगल से जांच रही है.

देहरादूनः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के तार अक्सर खालिस्तानियों से जुड़ते रहे हैं. बीते दिनों केंद्रीय जांच एजेंसियों ने उधम सिंह नगर जिले में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की थी. जहां से जांच एजेंसियों को कई इनपुट भी मिले थे. वहीं, अब पुलिस के सामने एक और मामला आया है जिसने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं. यहां सितारगंज रोड पर बरी गांव में बीते दिनों एक शख्स ने अपने घर पर ब्रिटेन का झंडा फहराया दिया था, जिसकी अब पुलिस और इंटेलिजेंस टीम जांच कर रही है. इससे पहले भी यूएस नगर में एनआईए रेड मार चुकी है.

पूरे मामले में अब उधम सिंह नगर के एसपी सिटी मनोज कत्याल का बयान सामने आया है. पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी थी कि बरी गांव में एक व्यक्ति ने अपने घर की छत पर ब्रिटेन का झंडा लगा रखा है, जिससे आसपास के गांव के लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शख्स के घर से ब्रिटेन का झंडा उतरवाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विदित कार्रवाई आगे बढ़ाई है.
ये भी पढ़ेंः उधमसिंह नगर में खालिस्तानी नेटवर्क पर होगा 'वार', एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कही ये बात

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उधम सिंह नगर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है. पुलिस के लिए इसलिए भी चुनौती बड़ी हो जाती है, क्योंकि लगातार पुलिस ऐसे लोगों की काउंसलिंग कर रही है. हालांकि, इस मामले में संबंधित धाराओं (153 ए 268 और 504 की धारा) में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब इस मामले में जो आरोपी है, उससे एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं कि आखिरकार उसने भारत का झंडा न लगाकर ब्रिटेन का झंडा क्यों अपने घर की छत पर फहराया?
ये भी पढ़ेंः उधमसिंह नगर-देहरादून में खालिस्तान-गैंगस्टर नेटवर्क पर NIA का एक्शन, गन हाउस मालिकों को हिरासत में लिया

एसपी सिटी मनोज कत्याल की मानें तो इंटेलिजेंस की टीम लगातार शख्स के बयान ले रही है, जिसने यह झंडा लगाया है, उसका नाम परमजीत सिंह है. ये भी जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिरकार कहीं इसका कोई विदेशी कनेक्शन तो नहीं है. फिलहाल, पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम बारीकी और हर एंगल से जांच रही है.

Last Updated : Oct 3, 2023, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.