ETV Bharat / state

युवती के अपहरण का प्रयास, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज - Raipur police

बीते 30 जनवरी को युवती के अपहरण करने का प्रयास करने के मामले में थाना रायपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Dehradun
युवती का अपहरण करने के प्रयास में अज्ञात पर केस दर्ज
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 7:23 AM IST

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र में बीते 30 जनवरी को बाइक सवार नकाबपोशों ने एक युवती के अपहरण करने का प्रयास किया था. वहीं, अगले दिन आरोपियों ने युवती को धमकी भरा पत्र भेजकर उसे डराने की कोशिश भी की थी. जिसके बाद थाना रायपुर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर लिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है.

पीड़िता ने सोमवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि 30 जनवरी को रात तकरीबन साढ़े आठ बजे वह छोटी बहन के साथ नालापानी स्थित घर पर आ रही थी. इसी दौरान बाइक पर आए नकाबपोशों ने उसे पीछे से पकड़ लिया और जबरन बात करने की कोशिश की. पीड़ता के विरोध करने पर नकाबपोशों ने जान से मारने की धमकी भी दी. ऐसे में डरी सहमी पीड़िता नकाबपोशों के साथ बाइक पर बैठ गई और अंबेडकर बस्ती के पास लोगों से मदद की गुहार लगाते हुए अचानक बाइक से कूद गई. इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट पहुंचा स्लॉटर हाउस का मामला, राज्य सरकार से एक हफ्ते में मांगा जवाब

थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र में बीते 30 जनवरी को बाइक सवार नकाबपोशों ने एक युवती के अपहरण करने का प्रयास किया था. वहीं, अगले दिन आरोपियों ने युवती को धमकी भरा पत्र भेजकर उसे डराने की कोशिश भी की थी. जिसके बाद थाना रायपुर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर लिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है.

पीड़िता ने सोमवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि 30 जनवरी को रात तकरीबन साढ़े आठ बजे वह छोटी बहन के साथ नालापानी स्थित घर पर आ रही थी. इसी दौरान बाइक पर आए नकाबपोशों ने उसे पीछे से पकड़ लिया और जबरन बात करने की कोशिश की. पीड़ता के विरोध करने पर नकाबपोशों ने जान से मारने की धमकी भी दी. ऐसे में डरी सहमी पीड़िता नकाबपोशों के साथ बाइक पर बैठ गई और अंबेडकर बस्ती के पास लोगों से मदद की गुहार लगाते हुए अचानक बाइक से कूद गई. इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट पहुंचा स्लॉटर हाउस का मामला, राज्य सरकार से एक हफ्ते में मांगा जवाब

थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.