देहरादून: टिहरी हाई-वे पर हुए जानलेवा हादसे के बाद पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है. पुलिस ने ऑल वेदर कार्यदायी संस्था के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार जांच में सरकारी अधिकारी और ठेकेदार की लापरवाही से यात्रियों की मौत हुई है.
मामला बीते रविवार टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर क्षेत्र के तहत आने वाले रेवाड़ी स्थित हाई-वे का है. जहां गंगोत्री से जल भरकर ऋषिकेश के तरफ लौट रहे हरियाणा के कावड़ियों की एक टैक्सी और बाइक के ऊपर पहाड़ से बोल्डर गिर गया. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. मामले पर पुलिस ने ऑल वेदर रोड कार्यदाई संस्था के ठेकेदार और सरकारी अधिकारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. घटना के बाद प्रथम दृष्टया पुलिस की जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि यह हादसा ऑल वेदर रोड की राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यदाई संस्था की लापरवाही के कारण हुआ है.
पढे़ं- 'जागर' ईश्वर के करीब होने का कराता है एहसास, जानिए क्या कहते हैं पद्मश्री प्रीतम भरतवाण
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए आदेश के बाद टिहरी एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे. जिसमें जांच करने पर पता चला कि घटनास्थल के आसपास ऑल वेदर निर्माण कार्यदायी संस्था द्वारा हाई-वे पर यात्रियों के लिए किसी भी तरह की सुरक्षा का इंतज़ाम नहीं किया गया है. जिसके चलते जानलेवा घटनाएं हो रही हैं. प्रथम दृष्टया जांच में कार्यदाई संस्था की लापरवाही पाए जाने पर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
इसके साथ ही टिहरी गढ़वाल के चंबा हाई-वे पर भी बीती रविवार मोटर मार्ग पर मलबा आने से एक कार खाई में जा गिरी. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में भी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य संस्था की लापरवाही सामने आई है.
कोर्ट के आदेश की उड़ाई जा रहीं धज्जियां
जानकारी के मुताबिक मानसून और यात्रा सीजन की संवेदनशीलता को देखते हुए हाई कोर्ट ने 30 अप्रैल से मानसून सीजन खत्म होने तक ऑल वेदर रोड कटिंग निर्माण कार्य पर रोक लगाई थी. बावजूद कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य संस्था द्वारा सभी सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर पहाड़ों का कटान किया जा रहा है. जिससे एक के बाद एक सड़क हादसों में यात्रियों की जान जा रही हैं.
वहीं टिहरी गढ़वाल के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य की वजह से होने वाली घटनाओं पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का साफ तौर पर कहना है कि उनके पास कोर्ट से कोई ऐसा आदेश नहीं आया है, जिसमें वर्तमान समय में ऑल वेदर रोड का काम रोक दिया जाए.
महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि ऑल वेदर रोड कार्यदाई संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्य में पूरी तरह से लापरवाही सामने आई है. जिसके चलते निर्माण कार्यदायी संस्था के ठेकेदार सहित अन्य लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.