देहरादून: कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई के दो फाड़ होते नजर आ रहे हैं. वहीं, एनएसयूआई छात्र-छात्राओं से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत है. इसी कड़ी में बीते गुरुवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर डीएवी पीजी कॉलेज के गेट पर एचआरडी मिनिस्टर और विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया था.
वहीं, दूसरी तरफ कुछ कार्यकर्ताओं ने एचआरडी मिनिस्टर डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की शव यात्रा कांग्रेस भवन से निकालकर प्रदर्शन किया. गुरुवार को एक ही जिले में हुए दो प्रदर्शनों का संज्ञान लेते हुए एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रभारी से इसकी शिकायत की. इस मामले को तीन सदस्यीय अनुशासन समिति को भेज दिया है. तीन सदस्यीय अनुशासन समिति जल्द ही रिपोर्ट तैयार करके प्रदेश प्रभारी को सौंप देगी.
पढ़ें: रामनगर: झिरना रेंज में मिला बाघ के शावक का शव, जांच में जुटा वन विभाग
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मनोज रावत के मुताबिक, इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर गुरुवार को डीएवी कॉलेज में एमएचआरडी मिनिस्टर और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था.
पढ़ें:कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी के नेता फैला रहे कोरोना संक्रमण
उस दौरान वहां एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे, लेकिन कुछ लोगों ने एनएसयूआई को तोड़ने की साजिश रचते हुए एमएचआरडी मिनिस्टर के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर अलग से प्रदर्शन किया. इसकी शिकायत तीन सदस्यीय अनुशासन समिति के समक्ष रखी गई है. यदि अनुशासन समिति को उनकी ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो ऐसे में उन लोगों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.