देहरादून: राजधानी में जमीन और फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी का खेल हो रहा है. पुष्पांजलि बिल्डर्स पर राजपुर की रहने वाली कविता भाटिया ने करोड़ों रुपए ठगने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने पुष्पांजलि बिल्डर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
राजपुर निवासी कविता भाटिया ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मार्च 2017 में पुष्पांजलि बिल्डर से एक फ्लैट के लिए सवा करोड़ रुपए में एग्रीमेंट किया गया था. बिल्डर ने 2017-2018 में फ्लैट सुपुर्द करने का वादा किया था. समय बीतने पर जब महिला ने बिल्डर से संपर्क किया तो बिल्डर ने ईमेल के जरिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी और फ्लैट देने का वादा किया. इस दौरान कविता 58 लाख रुपए बिल्डर को दे चुकी थी.
कुछ दिनों बाद जब महिला ने फिर बिल्डर से संपर्क साधने की कोशिश की तो बिल्डर दीपक मित्तल के सभी मोबाइल फोन बंद थे और दफ्तर पर ताला लटका था. जिसके बाद कविता भाटिया की तहरीर पर पुलिस ने पुष्पांजलि डेवलपर के डायरेक्टर दीपक मित्तल, सब डायरेक्टर राखी मित्तल, राजपाल वालिया, रोहित, रितेश, परमिंदर और निखिल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. देहरादून में पुष्पांजलि बिल्डर्स पर करीब 40 करोड़ रुपए हड़पने के बाद बॉयर्स को फ्लैट नहीं देने का आरोप लगा है.
ये भी पढ़ें: आपदा के लिए कितना तैयार उत्तराखंड, क्या बैठकों से जीतेंगे 'जंग'?
एसपी सिटी श्वेता चौबे के मुताबिक पुष्पांजलि डेवलपर्स से कई लोगों ने फ्लैट्स बुक कराए और चेक एवं अन्य माध्यमों से पैसे जमा किया गया. बिल्डर के एग्रीमेट के बाद जब बॉयर्स ने फ्लैट के पजेशन के लिए संपर्क किया तो बिल्डर का साइट ऑफिस बंद था. ऐसे में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.