ऋषिकेश: कोरोना वायरस को लेकर जहां प्रशासन लोगों को लगातार जागरूक करने का काम कर रहा है, तो वहीं कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया में अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं. इसी क्रम में रायवाला क्षेत्र में सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस की झूठी खबर फैलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
रायवाला थानाध्यक्ष हेमंत खंडूड़ी को जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा रायवाला प्रतीतनगर ग्राम सभा में कोरोना वायरस व्यक्ति के मिलने और गांव के रास्तों को सील करने का मैसेज फैलाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर प्रतीतनगर रायवाला की इंदिरा कॉलोनी में गुड़गांव से आए युवक को कोरोना संक्रमित बताते हुए एम्स में भर्ती करने की अफवाह फैलाई जा रही थी. इस संबंध में रायवाला थाना प्रभारी के द्वारा कार्रवाई करते हुए जांच की गई. तब पता चला तीन व्यक्तियों के द्वारा अफवाह सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई गई है. अन्य जिन लोगों के द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है उनकी भी जानकारी ली जा रही है.
पढ़ें: रामनगर में आंधी-तूफान से तबाही, कहीं छत उड़ी तो कहीं पेड़ धराशायी
रायवाला थाना प्रभारी हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि सोशल मीडिया या फिर किसी भी प्लेटफॉर्म पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है. कोई भी व्यक्ति अगर इस प्रकार की अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.