देहरादून: सोशल मीडिया पर 16 से 31 जुलाई तक प्रदेश में दोबारा पूर्ण लॉकडाउन संबंधी गलत खबर प्रसारित करने वाले तथाकथित पोर्टल और अन्य लोगों के खिलाफ बुधवार को पुलिस ने आईटी एक्ट और आपदा प्रबंधन अधियनम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है, साथ ही पुलिस द्वारा इन लोगों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई जारी है.
बता दें कि सोशल मीडिया मॉनिटांरिंग सेल के जरिए साइबर क्राइम सेल को सूचना मिली थी कि सोशल मीडिया व कुछ न्यूज पोर्टल आदि द्वारा उत्तराखंड राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाए जाने संबंधित फर्जी और भ्रमक खबरें प्रकाशित की जा रही है, जिस पर साइबर सेल देहरादून ने प्रारंभिक जांच में पाया कि तथाकथित पोर्टल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अमित श्रीवास्तव व अन्य लोगों द्वारा उत्तराखंड राज्य में 16 से 31 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन रहने और इस संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा बैठक बुलाए जाने की झूठी खबर पोस्ट की गई थी. जबकि, प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई भी एडवाइजरी या आदेश जारी नहीं किए गए थे.
पढ़े- CM त्रिवेंद्र ने बरगद का पौधा लगाकर किया हरेला का शुभारंभ, आज रोपे जा रहे हैं 3 लाख पौधे
वहीं, एसपी श्वेता चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एसएसपी देहरादून को इस गलत खबर को प्रसारित करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत आज थाना कैंट में अमित श्रीवास्तव तथाकथित पोर्टल का संचालक व अन्य लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और आईटी-एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है, साथ ही पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई जारी है.