देहरादून: महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेस को विरोध-प्रदर्शन करना मंहगा पड़ गया. प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि सरकार उनके ऊपर कितने भी मुकदमे दर्ज कर लें, लेकिन वे जनता के हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे.
दरअसल, गुरुवार को देहरादून में कांग्रेस के नेता मानव श्रृंखला बनाकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे थे. आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. इतना ही नहीं कई नेताओं ने मास्क तक नहीं लगा रखा था. इसलिए प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पढ़ें- कोरोनिल की बाकी कागजी कार्रवाई जल्द पूरा करेंगे बाबा रामदेव- मदन कौशिक
इस मामले में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस इस तरह की दमनकारी नीति से डरने वाले नहीं हैं, क्योंकि कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ रही है. कोरोना काल में केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों को बढ़ाकर जनता को लूट रही है, जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है.
केंद्र सरकार ने पेट्रोल में 21 रुपए और डीजल में 23 रुपए का इजाफा कर दिया है. केंद्र सरकार ने एक्साइज इतना बढ़ा दिया है जो पूरी दुनिया में कहीं नहीं है, जितना हिंदुस्तान में है. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते छह सालों में मोदी सरकार ने जनता की जेब से 18 लाख करोड़ रुपए डाका डाल कर निकाल लिए हैं. उसके बाद बीजेपी यह समझ रही है कि कांग्रेस चुप्पी साध लें.