देहरादूनः राजधानी देहरादून में शादी का झांसा देकर एक तलाकशुदा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपित युवक के खिलाफ क्लेमेंट टाउन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता का आरोप है कि एक युवक उसके घर पर बीते 5 सालों से रह रहा था. इस दौरान उसने कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही पीड़िता युवक पर किसी दूसरी युवती से शादी करने का आरोप भी लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला रेस्टोरेंट चलाने का काम करती है. इसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपित युवक से हुई. जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई. पीड़िता का आरोप है कि पति के तलाक देने के बाद बीते 5 साल से युवक शादी का झांसा देकर उसके घर पर ही रह रहा था. महिला का ये भी आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी युवक ने न सिर्फ उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, बल्कि उससे एक लाख रुपये लेकर एक कीमती बाइक भी खरीदी.
ये भी पढ़ेंः ऑपरेशन 'सत्य' की मुहिम ला रही रंग, 5 किलो गांजा और शराब की पेटियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पीड़िता का कहना है कि बीते 6 महीने पहले युवक ने खतौली में किसी दूसरी युवती से शादी रचा ली है. जिसके बाद से ही वो देहरादून से फरार चल रहा है. आरोपित खतौली (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में ऑटोमोबाइल कंपनी में नौकरी करता था.
वहीं, दुष्कर्म और ठगी का शिकार हुई पीड़िता के दो बेटे भी हैं, जिसमें से एक की उम्र 19 साल है और दूसरे की उम्र 21 साल की है. जबकि, दुष्कर्म के आरोपी युवक की उम्र 22 साल बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.