मसूरीः बुधवार को पहाड़ो की रानी मसूरी में में तेज गति का कहर देखने को मिला. एक बेकाबू कार सड़क किनारे बैठे एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग गंभीर रुप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि कार सवार दो युवक नशे की हालत में थे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मालरोड पदमनी निवास के पास एक कार तेज गति से आ रही थी, अचानक कार अनियत्रित हो गई और सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए पहाड़ से जा टकराई. कार की टक्कर के बाद आसपास खड़े लोगों में हड़कंप मच गया. घायल बुजुर्ग को गंभीर हालत में मसूरी सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
पढ़ेंः खाकी के वेश में 'फरिश्ता': कोरोना से जंग जीत चुके अपर पुलिस अधीक्षक ने बचाई दो युवकों की जान
बताया जा रहा है कि कार सवार दोनों युवक नशे की हालत में थे और माल रोड पर तेज गति से कार चला रहे थे. जिसके बाद कार अनियत्रित हो गई और हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को हिरासत में लिया. पुलिस द्वारा कार चालक के खिलाफ धारा 181 और 185 के तहत चालान कर कार को सीज कर दी गई है. बताया जा रहा है कि देर रात तक दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया.