ETV Bharat / state

भारी बारिश के बीच नहीं दिखी टूटी एप्रोच रोड, नदी में गिरी कार, एक की मौत - मालदेवता के सरखेत में बारिश

देहरादून के आपदा प्रभावित सोडा सरोली गांव में कार हादसे में घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. यह हादसा कार के पुल से सौंग नदी में गिरने से हुई थी. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए थे.

Car Fell into Song River
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 7:36 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में आसमानी आफत कई लोगों की जिंदगी लील चुका है. मालदेवता के सरखेत में बारिश ने भारी तबाही मचाई, जिसमें कई लोग काल कवलित हो गए. अभी भी कुछ लोगों की लापता होने की सूचना है. जिनकी तलाश जारी है. वहीं, आपदा प्रभावित सोडा सरोली क्षेत्र में एक कार पुल से नीचे गिर गई थी, जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे. जिसमें एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत (Car Accident Injured Man Died) हो गई है. जबकि, बाकी लोगों का इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, आपदा प्रभावित गांव सोडा सरोली में भारी बारिश से सौंग नदी के पुल की एप्रोच रोड टूट गई थी. इसी रोड से रात के समय देहरादून निवासी सतेंद्र बुटोला कार से अपने पिता की अंत्येष्टि के लिए रुद्रप्रयाग की ओर से निकले. कार में उनकी पत्नी कृष्णा बुटोला, बेटा सार्थक और दो भाई देवेंद्र व पंकज बुटोला भी सवार थे, लेकिन उनकी कार हादसे का शिकार (Dehradun Car Accident) हो गई.

ये भी पढ़ेंः आपदा में जिंदा दफन हुए लोगों की तलाश में NDRF का सर्च ऑपरेशन जारी, अभीतक 11 शव मिले

बताया जा रहा है कि उनकी कार सीधे सौंग नदी में गिर गई (Car Fell into Song River) थी. गमीमत रही कि कुछ घंटे बाद स्थानीय लोगों को नदी में कार नजर आई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ की मदद से सभी लोगों का रेस्क्यू किया और हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट (Himalayan Hospital Jollygrant) में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान पंकज बुटोला की मौत (Pankaj Butola Died) हो गई. इसकी पुष्टि एसडीआरएफ की जनसंपर्क अधिकारी ललिता नेगी ने की है.

देहरादूनः उत्तराखंड में आसमानी आफत कई लोगों की जिंदगी लील चुका है. मालदेवता के सरखेत में बारिश ने भारी तबाही मचाई, जिसमें कई लोग काल कवलित हो गए. अभी भी कुछ लोगों की लापता होने की सूचना है. जिनकी तलाश जारी है. वहीं, आपदा प्रभावित सोडा सरोली क्षेत्र में एक कार पुल से नीचे गिर गई थी, जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे. जिसमें एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत (Car Accident Injured Man Died) हो गई है. जबकि, बाकी लोगों का इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, आपदा प्रभावित गांव सोडा सरोली में भारी बारिश से सौंग नदी के पुल की एप्रोच रोड टूट गई थी. इसी रोड से रात के समय देहरादून निवासी सतेंद्र बुटोला कार से अपने पिता की अंत्येष्टि के लिए रुद्रप्रयाग की ओर से निकले. कार में उनकी पत्नी कृष्णा बुटोला, बेटा सार्थक और दो भाई देवेंद्र व पंकज बुटोला भी सवार थे, लेकिन उनकी कार हादसे का शिकार (Dehradun Car Accident) हो गई.

ये भी पढ़ेंः आपदा में जिंदा दफन हुए लोगों की तलाश में NDRF का सर्च ऑपरेशन जारी, अभीतक 11 शव मिले

बताया जा रहा है कि उनकी कार सीधे सौंग नदी में गिर गई (Car Fell into Song River) थी. गमीमत रही कि कुछ घंटे बाद स्थानीय लोगों को नदी में कार नजर आई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ की मदद से सभी लोगों का रेस्क्यू किया और हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट (Himalayan Hospital Jollygrant) में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान पंकज बुटोला की मौत (Pankaj Butola Died) हो गई. इसकी पुष्टि एसडीआरएफ की जनसंपर्क अधिकारी ललिता नेगी ने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.